20 लाख रुपये मांगी थी फिरौती
मुरादाबाद एसपी सिटी ने बताया कि किडनैपर्स ने अभिनव के परिजनों से 20 लाख रुपये फिरौती मांगी थी। लेकिन डील 3 लाख में तय हुई। किडनैपर्स ने मैनेजर के मोबाइल से कॉल कर उसके परिवार को रकम न देने पर हत्या करने की धमकी दी थी। तय हुआ था कि मुरादाबाद में रोडवेज बस अड्डे पर अभिनव को छोड़ दिया जाएगा और वहीं रकम ले लेंगे। शनिवार सुबह करीब साढ़े चार बजे स्विफ्ट सवार बदमाश किडनैपर्स अभिनव भारद्वाज को लेकर बस अड्डे के पास आ गए।
रकम लेकर भागने लगे थे किडनैपर्स
मैनेजर के परिवार के एक सदस्य ने नोटों से भरा बैग कार सवार किडनैपर्स को दे दिया। लेकिन रकम लेकर किडनैपर्स ने कार दौड़ा दी और भागने लगे। पहले से अलर्ट एसटीएफ ने कार का पीछा किया तो उन्होंने पहले रामपुर रोड की ओर कार दौड़ाई। खुद को घिरा देखकर किडनैपर्स ने कार मोड़ दी और बिजनौर की ओर भागने लगे। करीब पांच किलोमीटर तक पुलिस और किडनैपर्स के बीच मुठभेड़ चली।
विशाल कुमार की गर्दन में लगी गोली
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि मूलरूप से बिहार के बेगूसराय निवासी अभिनव भारद्वाज जिओ फाइबर कंपनी में मैनेजर हैं। उनकी तैनाती हाथरस में है। एक जनवरी की दोपहर करीब एक बजे वह हाथरस के सिकंदराराऊ में नए साल की पार्टी में अपने दोस्तों के साथ गए थे। इसके बाद वह घर नहीं लौटे। एक जनवरी की रात करीब नौ बजे अभिनव के नंबर से उनकी पत्नी के मोबाइल पर फोन किया गया और उनके अपहरण किए जाने की बात कही गई थी। बदमाश ने खुद को टिल्लू ताजपुरिया गैंग का सदस्य बताते हुए 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। हाथरस और एसटीएफ उनकी तलाश में जुटी थी। किडनैपर्स ने रकम लेकर मुरादाबाद में बुलाया था।
किडनैपर्स ने शुरू कर दी फायरिंग
शनिवार की सुबह किडनैपर्स कार से अभिनव को लेकर मुरादाबाद के आवास विकास कॉलोनी में एसएसपी बंगले के पास पहुंच गए। इसी दौरान एसटीएफ ने किडनैपर्स की कार को घेर लिया। इसके बाद किडनैपर्स ने फायरिंग शुरू कर दी। एसटीएफ ने जवाबी फायरिंग की तो एक गोली बदमाश की गर्दन में लगी। तीन बदमाश कार उतरकर भाग निकले। पुलिस और एसटीएफ की टीम ने किडनैपर्स के दो अन्य साथियों उत्तराखंड के अल्मोड़ा कोतवाली के कनेली निवासी सुजल कुमार और अल्मोड़ा के मालगांव धारानोला निवासी करण बिष्ट को पीलीकोठी चौराहे के पास से गिरफ्तार किया, जो स्कूटी पर सवार थे। कार से भागने वाले किडनैपर्स से एक गोलू ठाकुर को पुलिस ने शनिवार शाम करीब पांच बजे पाकबड़ा क्षेत्र में हर्बल पार्क के से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए। एसपी सिटी ने बताया कि अन्य घटनाओं को अंजाम देने की बात भी सामने आ रही है। जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है।