scriptUp Ats Terrorist: यूपी एटीएस की बड़ी कार्रवाई:18साल से फरार हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकी गिरफ्तार | UP ATS Arrests Fugitive Facebook Mujahideen Terrorist | Patrika News
मुरादाबाद

Up Ats Terrorist: यूपी एटीएस की बड़ी कार्रवाई:18साल से फरार हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकी गिरफ्तार

UP ATS Terrorist Arrested: उत्तर प्रदेश एटीएस ने एक बड़े ऑपरेशन में फेसबुक मुजाहिदीन से जुड़े आतंकी उल्फत हुसैन को गिरफ्तार किया है। हिजबुल मुजाहिदीन का यह आतंकी 2002 से फरार था और पाक अधिकृत कश्मीर में ट्रेनिंग लेने के बाद मुरादाबाद में बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की फिराक में था। पुलिस ने इस पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित कर रखा था

मुरादाबादMar 08, 2025 / 08:24 pm

Ritesh Singh

जम्मू-कश्मीर में ली थी आतंकी ट्रेनिंग, मुरादाबाद में बड़ी साजिश की थी योजना

जम्मू-कश्मीर में ली थी आतंकी ट्रेनिंग, मुरादाबाद में बड़ी साजिश की थी योजना

UP ATS: उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ता (ATS) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 18 साल से फरार चल रहे हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकी उल्फत हुसैन को गिरफ्तार कर लिया है। वह जम्मू-कश्मीर में ट्रेनिंग लेकर मुरादाबाद में किसी बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की फिराक में था।
यह भी पढ़ें

उत्तर प्रदेश में शिक्षामित्रों और अनुदेशकों के मानदेय में वृद्धि: योगी सरकार का बड़ा कदम

यूपी एटीएस और मुरादाबाद पुलिस की संयुक्त टीम ने मुरादाबाद के थाना कटघर क्षेत्र से उसे गिरफ्तार किया। उल्फत हुसैन उर्फ मोहम्मद सैफुल इस्लाम, अफज़ाल, परवेज और हुसैन मलिक के नाम से भी जाना जाता है। एटीएस ने बताया कि यह आतंकी साल 2002 से फरार चल रहा था और इस पर ₹25,000 का इनाम घोषित था।
UP ATS Arrests

आतंकी ट्रेनिंग और साजिश

यूपी एटीएस के अनुसार, उल्फत हुसैन हिजबुल मुजाहिद्दीन का सक्रिय सदस्य रह चुका है। उसने 1999-2000 के दौरान पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी ट्रेनिंग ली थी। ट्रेनिंग पूरी करने के बाद वह भारत में घुसपैठ कर मुरादाबाद पहुंचा और किसी बड़े आतंकी हमले को अंजाम देने की योजना बना रहा था। खुफिया एजेंसियों को उसके मुरादाबाद में छिपे होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद एटीएस और पुलिस ने जाल बिछाकर उसे गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें

2000 से अधिक विधवाएं खेलेंगी होली, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होगा नाम

पहले भी हो चुका था गिरफ्तार, लेकिन हुआ था फरार

यूपी एटीएस ने बताया कि 9 जुलाई 2001 को कोलकाता ट्रेन से उल्फत हुसैन को गिरफ्तार किया गया था। उसके पास से AK-47, AK-56 राइफल, दो पिस्टल (30 बोर), 12 हैंड ग्रेनेड, 39 टाइमर, 50 डेटोनेटर, 37 बैटरियां, 29 किलो विस्फोटक और 560 जिंदा कारतूस बरामद किए गए थे।
हालांकि, वह जमानत पर छूटने के बाद फरार हो गया और 18 साल तक पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की पकड़ से दूर रहा।मुरादाबाद की कोर्ट ने उसके खिलाफ स्थायी वारंट जारी किया था और पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर इनाम भी घोषित किया था।
UP ATS Arrests

कैसे पकड़ा गया आतंकी?

एटीएस की सहारनपुर यूनिट को सूचना मिली थी कि उल्फत हुसैन पुंछ (जम्मू-कश्मीर) में रह रहा है और मुरादाबाद में किसी बड़ी आतंकी घटना की योजना बना रहा है। यूपी एटीएस और मुरादाबाद पुलिस की संयुक्त टीम ने 7 मार्च 2025 को उसे मुरादाबाद से गिरफ्तार कर लिया। एटीएस अब उससे पूछताछ कर उसके नेटवर्क की जानकारी जुटा रही है।

यूपी एटीएस ने क्या कहा?

यूपी एटीएस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उल्फत हुसैन भारत विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहा है और इसके संपर्क कई आतंकी संगठनों से हो सकते हैं। एटीएस अब इससे पूछताछ कर उसके अन्य साथियों और आतंकवादी नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटा रही है।
यह भी पढ़ें

 ई-लॉटरी के जरिए लखनऊ में 1041 शराब व भांग की दुकानों का आवंटन, दूसरे चरण में फिर होगी लॉटरी

आगे की कार्रवाई

  • उल्फत हुसैन को कोर्ट में पेश किया जाएगा और उसके खिलाफ आगे की जांच की जाएगी।
  • उसके संभावित नेटवर्क और सहयोगियों का पता लगाया जाएगा।
  • यूपी एटीएस और खुफिया एजेंसियां जम्मू-कश्मीर में उसके संपर्कों की जांच करेंगी।
  • उसके बैंक अकाउंट और फंडिंग सोर्स की भी जांच होगी।
UP ATS Arrests

यूपी में सुरक्षा एजेंसियों की कड़ी निगरानी

यूपी पुलिस और एटीएस लगातार आतंकवाद विरोधी अभियानों को तेज कर रही हैं। बीते कुछ वर्षों में एटीएस ने कई आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है और कई साजिशों को नाकाम किया है। प्रदेश सरकार और सुरक्षा एजेंसियां लगातार राज्य में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए काम कर रही हैं।
यह भी पढ़ें

गोमती नगर में गूंजी गोलियां! पूर्व विधायक के पोते की ताबड़तोड़ फायरिंग से दहशत, पुलिस ने किया गिरफ्तार 

यूपी एटीएस ने एक बड़े आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है और 18 साल से फरार हिजबुल आतंकी को गिरफ्तार कर लिया है। इससे देश की सुरक्षा को और मजबूत करने में मदद मिलेगी। अब सुरक्षा एजेंसियां उससे पूछताछ कर अन्य आतंकियों और उनके नेटवर्क का पर्दाफाश करने में जुटी हैं।

Hindi News / Moradabad / Up Ats Terrorist: यूपी एटीएस की बड़ी कार्रवाई:18साल से फरार हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो