scriptUP Weather: नये साल पर यूपी का मौसम दिखाएगा रौद्र रूप, आधी के साथ बारिश के आसार | UP weather will show fierce form on New Year | Patrika News
मुरादाबाद

UP Weather: नये साल पर यूपी का मौसम दिखाएगा रौद्र रूप, आधी के साथ बारिश के आसार

UP Weather: मौसम विभाग ने यूपी में कल 27 दिसंबर से 1 जनवरी तक आधी के साथ बारिश और कोहरे की संभावना जताई है। इस बीच तेज झोंकेदार हवाएं भी चल सकती हैं।

मुरादाबादDec 26, 2024 / 09:30 pm

Mohd Danish

UP weather will show fierce form on New Year

UP Weather: नये साल पर यूपी का मौसम दिखाएगा रौद्र रूप..

UP Weather News: मौसम विभाग ने यूपी के रामपुर, अमरोहा, संभल, बिजनौर और मुरादाबाद में 27 दिसंबर से 1 जनवरी तक आधी के साथ बारिश और कोहरे की संभावना जताई है। साथ ही अगले दो दिन ओले गिरने का अलर्ट भी जारी किया है। सर्द हवाएं ठिठुरन बढ़ाएंगी।

संबंधित खबरें

आधी के साथ बारिश के आसार

बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण हुई बारिश से बुधवार को पूरे उत्तर प्रदेश में कोहरा नहीं पड़ा। सोमवार और मंगलवार को हुई बूंदाबांदी से तापमान में पिछले 48 घंटे में गिरावट दर्ज की गई, जिससे ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार (27 दिसंबर) को 30 शहरों में कोहरा छाया रह सकता और 30 दिसंबर तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस बाच आधी के साथ बारिश के आसार हैं।

Hindi News / Moradabad / UP Weather: नये साल पर यूपी का मौसम दिखाएगा रौद्र रूप, आधी के साथ बारिश के आसार

ट्रेंडिंग वीडियो