scriptUP Weather: सावधान! यूपी के 32 जिलों के लिए चेतावनी, मौसम विभाग के अनुसार बढ़ेगी सर्दी | Warning for 32 districts of UP and UP Weather Update Today | Patrika News
मुरादाबाद

UP Weather: सावधान! यूपी के 32 जिलों के लिए चेतावनी, मौसम विभाग के अनुसार बढ़ेगी सर्दी

UP Weather News: यूपी में बारिश के बाद ठंड का कहर जारी है। इस बीच मौसम विभाग ने मुरादाबाद समेत 32 जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है।

मुरादाबादJan 13, 2025 / 06:58 am

Mohd Danish

Weather

Weather

UP Weather Update Today: उत्तर प्रदेश में मौसम व‍िभाग ने आज गलन और ठिठुरन के बीच बारिश होने की आशंका जताई है। साथ ही कई जिलों में बादल गरजने व बिजली गिरने के साथ ही घने कोहरा का भी अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने मुरादाबाद, रामपुर, संभल समेत 32 जिलों में कोहरे की संभावना जताई है।

सर्दी अभी और बढ़ेगी

यूपी में घने कोहरे की चादर ओढ़ी हुई है। मुरादाबाद से रामपुर तक घना कोहरा छाया रहा। वहीं कई जगहों पर मध्यम कोहरा सुबह के समय नजर आया। उधर, कई जिलों में भी छिछला कोहरा भी छाया रहा। इससे पहले मौसम विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया था और अब मुरादाबाद समेत 32 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार सर्दी अभी और बढ़ेगी।

घने कोहरे का अलर्ट

उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड के बीच बारिश फिर एक बार दस्तक दे सकती है। मौसम में हो रहे इस बदलाव और ठंड के साथ बारिश का यह मेल चिंता का सबब भी बन सकता है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को संभल, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर और गोंडा जिले में घना से बहुत घना कोहरा छाने की संभावना है। साथ ही बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, मेरठ, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बामपत, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और उसके आसपास इलाकों में भी घना से बहुत घना कोहरा छाने के आसार हैं।

Hindi News / Moradabad / UP Weather: सावधान! यूपी के 32 जिलों के लिए चेतावनी, मौसम विभाग के अनुसार बढ़ेगी सर्दी

ट्रेंडिंग वीडियो