पुलिस थानों पर रुपए लेकर रेत के वाहन चलवाने का आरोप
आक्रोशित भीड़ ने देवगढ़ व चिन्नौनी थाना पुलिस पर पांच- पांच हजार रुपए प्रति ट्रैक्टर वसूली का आरोप लगाया। कांग्रेस नेता उदयवीर सिंह सिकरवार ने खुलेआम धरने को संबोधित करते हुए दोनों थाना पुलिस पर रेत माफिया से अवैध वसूली के आरोप लगाए। कांग्रेस नेता ने कहा कि पुलिस स्टाफ की कॉल डिटेल निकाली जाए तो उससे स्पष्ट हो जाएगा कि रेत माफिया से कितनी बार बात होती है।
इन लोगों ने दी आर्थिक मदद
पूर्व विधायक सत्यपाल सिकरवार, कुलदीप सिकरवार, ब्रजेश परमार ने 51-51 हजार रुपए, सोनू सिकरवार नहरावली, प्रेम सिंह सरपंच, सती मंदिर राजू बाबा, कृष्णपाल सिकरवार नंदपुरा ने 21-21 हजार, दिनेश सिकरवार बस ऑपरेटर, ऋषि सिकरवार पंचमपुरा, बनिया टीकरी सरपंच बरहाना, बच्चू सिंह बाबरी ने 11- 11 हजार, महेन्द्र सिकरवार, जितेन्द्र सिकरवार करणी सेना, कुलदीप सिकरवार जनपद सदस्य, सुरेश सिकरवार पूर्व पार्षद, देशराज सिकरवार नंदपुरा, देशराज सिंह पटेल, अतर सिंह पटेल बाबरी ने 5-5 हजार रुपए की मदद की। इस तरह करीब साढ़े तीन लाख रुपए की मदद पीडि़त परिवार की गई।
सत्यपाल सिकरवार, पूर्व विधायक
ट्रैक्टर ट्रॉली से कुचलकर किशोर की मौत हो गई। दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को पकड़ा है, अभी जांच कर रहे हैं कि एक्सीडेंट किसने किया है। जल्द ही पुलिस, राजस्व व वन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से अवैध रेत उत्खनन व परिवहन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।