scriptमुरैना में नौ माह में आधा सैकड़ा चोरियां, एक करोड़ से अधिक का माल पार | Patrika News
मुरैना

मुरैना में नौ माह में आधा सैकड़ा चोरियां, एक करोड़ से अधिक का माल पार

मुरैना में एसपी की पदस्थगी के बाद बढ़ी चोरियां, थाना स्तर पर नहीं हो रहा प्रोपर गश्त, वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा नहीं की जा रही मॉनीटरिंग, सिर्फ पुलिस मुख्यालय से मिलने वाले कार्यक्र्रमों पर फोकस, पुलिसिंग पर नहीं

मुरैनाMay 15, 2025 / 03:23 pm

Ashok Sharma

मुरैना. जिले में पिछले कुछ दिन से चोरों का जबरदस्त आतंक हैं। चोरों ने नौ महीने में आधा सैकड़ा से अधिक चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। एक करोड़ से अधिक का माल चोर समेटकर ले गए। थाना स्तर पर पुलिस गश्त की ढील के चलते चोर सक्रिय हो गए हैं। पुलिस अधिकारी भी मॉनीटरिंग नहीं करते इसलिए थाना स्तर पर पुलिस जिले भर में निष्क्रीय बनी हुई है।
जिले में अगस्त 2024 से 10 मई 2025 तक चोरों ने ताबड़तोड़ चोरियों की वारदात को अंजाम दिया। छोटी- बड़ी चोरियों को देखें तो आधा सैकड़ा से अधिक चोरियां हो चुकी हैं, चोर एक करोड़ से अधिक का माल समेटकर ले गए। पुलिस पुलिस लाइन की कारतूस और अंबाह की तीन चार चोरियां की ही खुलासा कर सकी है, अन्य चोरियों का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। कुछ गांवों की स्थिति यह है कि लोग रात को चैंन से सो भी नहीं पा रहे हैं, वहां कब चोर घरों में कूद पड़े, कहा नहीं जा सकता। इसलिए ग्रामीण अलर्ट मोड़ पर जाग कर अपने घर में रखे माल को बचा पा रहे हैं। यह सब पुलिस की अनदेखी के चलते हो रहा है। चोरी की वारदातों को लेकर पूर्व विधायक सुमावली सत्यपाल सिंह सिकरवार ने नाराजगी जताई है, चोरी पीडि़त परिवारों के बीच पहुंचकर आंदोलन की चेतावनी दी है।

सूने घर रहते हैं चोरों के निशाने पर

जिले में सूने घर चोरों के निशाने पर हैं। जो चोरियां हुई हैं, उनमें से ज्यादातर ऐसे मकानों से हुई हैं, जिनमें ताले पड़े थे। परिवार शादी, भागवत या फिर अस्पताल में गया, उसी दौरान चोरों ने हाथ साफ कर दिया। इसके लिए पुलिस को दोष देना गलत हैं, ज्यादातर लोग अपने घर की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं हैं।

रात को थाना प्रभारी नहीं रुकते मुख्यालय पर

जिले के थाना प्रभारी रात को मुख्यालय पर नहीं रुकते, इसलिए वारदात बढ़ रही हैं। अंचल के कई थाने ऐसे हैं जहां थाना प्रभारी रात का फोटो ग्रुप पर अपलोड करके शहर की ओर कूंच कर जाते हैं। थाना प्रभारी के मुख्यालय पर नहीं रहने से अधीनस्थ भी चैन की नींद सोता है और चोर क्षेत्र में वारदात को अंजाम देकर आसानी से निकल जाते हैं।

ये हैं चोरी की प्रमुख घटनाएं

28 जुलाई की रात को टी आर पुरम में व्यवसायी गौरव गुप्ता के घर से करीब छह लाख रुपए के सोने- चांदी के गहने समेटकर ले गए।
07 अगस्त की रात को सिटी कोतवाली थाने के सामने स्थित इलेक्ट्रिक शोरूम से अज्ञात चोर डेढ़ लाख नगदी चोरी कर ले गए।
11 अगस्त की रात को किशनपुर गांव से करीब तीन लाख की चोरी।
12 अगस्त की रात को पीएसयू कॉलेज के सामने तिवारी गली से करीब छह लाख की चोरी।
14 अगस्त को अंबाह की माथुर वैश्य कॉलोनी से 1.60 रुपए नगदी सहित ढाई लाख से अधिक की चोरी।
16 अगस्त की रात को अंबाह की माथुर वैश्य कॉलोनी से ढाई लाख की चोरी।
18 अगस्त की रात को जौरा से चजुर्भज गुप्ता की किराना स्टोर की दुकान से डेढ़ लाख की चोरी।
19 अगस्त को स्टेशन रोड थाना क्षेत्र की रामनाथ वाली गली से करीब चार लाख की चोरी।
20 अगस्त को एसपी बंगले के बगल से स्थित एक्सिस बैंक की पांच ए सी के दो लाख कीमत के कॉपर के पाइप चोरी।
20 अगस्त को संजय कॉलोनी से 50 हजार की चोरी।
24 अगस्त को अंबाह में साइकिल पर टंगे थेले से एक लाख रुपए पार।
26 अगस्त को फाटक बाहर पी जी कॉलेज के सामने महिला को सम्मोहित कर एक लाख रुपए की चोरी।
18 सितंबर 2024 की रात को जौरा कस्बे की किराना दुकान से दीवार फोडकऱ 3.50 लाख की चोरी।
24 सितंबर की रात को अंबाह की एमएलडी कॉलोनी से सूने घर से दो लाख की चोरी।
28 सितंबर की रात को सबलगढ़ से एक लाख की चोरी।
04 नवंबर को रामपुरकला की बामसोली गांव से दो घरों से एक लाख की चोरी।
09 नवंबर को दिनदहाड़े जौरा के दो मैरिज गार्डन से आठ महिलाओं के सोने के चार लाख के आभूषण चोरी।
23 नवंबर की रात को शहर की टंच रोड यादव कॉलोनी के सूने घर से छह लाख की चोरी।
30 नवंबर को जौरा में दो दुकानों के ताले तोडकऱ एक लाख की चोरी।
06 दिसंबर की रात को रुई की मंडी से 8.50 लाख की चोरी।
7 दिसंबर की रात पुलिस लाइन से बड़ी संख्या में कारतूस चोरी।
28 दिसंबर की रात शहर के माधौपुरा रोड दुकान से साढ़े तीन लाख की 33 बैटरी चोरी।
10 जनवरी 2025 की रात को पोरसा में दुकान से 70 हजार की चोरी।
10 जनवरी की रात को जौरा में शराब की दुकान से एक लाख की चोरी।
10 फरवरी की रात को अंबाह की एमएलडी कॉलोनी से एक लाख की चोरी।
11 फरवरी को पोरसा में पचौरी पुरा में सूने मकान से आठ लाख की चोरी।
26 फरवरी की रात अंबाह की पूठ रोड से दो लाख की चोरी।
29 मार्च की रात को जौरा में पांच दुकानों के ताले तोड़े, एक लाख की चोरी।
31 मार्च की रात को जौरा के निमास स्कूल से 50 हजार की चोरी।
01 अप्रैल को सबलगढ़ में दो दुकानों से डेढ़ लाख की चोरी।
04 अप्रैल की रात को सिविल लाइन थाना क्षेत्र में महाराजपुर रोड से दिन दहाड़े सूने मकान से 20 लाख की चोरी।
30 अप्रैल की रात को शहर की संजय कॉलोनी से सूने मकान से आठ लाख की चोरी।
02 मई की रात को सांटा गांव से तीन घरों से आठ लाख की चोरी।
04 मई की रात को शहर के फाटक बाहर स्थित किराना दुकान से एक लाख की चोरी।
04 मई की रात को रिठौरा से एक लाख की चोरी।
05 मई की रात को सिहोनियां के पार्थ का पुरा, अंबाह के पूठा रोड एवं पोरसा के एक्सीलेंस स्कूल सहित तीनों स्थानों से साढ़े दस लाख की चोरी।
07 मई की रात को जौरा से एक लाख की चोरी।

चोरियां ट्रेस करने पुलिस पार्टी बनाई हैं

चोरियों को लेकर पुलिस पार्टी बनाई गई हैं। समय समय पर कुछ चोरियों को ट्रेस भी किया है और आगे भी पुलिस चोरियों को लेकर काम कर रही है।

सुरेन्द्रपाल सिंह डावर, एडीशनल एसपी

Hindi News / Morena / मुरैना में नौ माह में आधा सैकड़ा चोरियां, एक करोड़ से अधिक का माल पार

ट्रेंडिंग वीडियो