मुरैना. शिक्षा विभाग में सेवानिवृत्त शिक्षकों के अर्जित अवकाश की राशि भुगतान करने के नाम पर अवैध वसूली का खेल चल रहा है। जो शिक्षक विभाग के कर्मचारियों को मनमानी राशि दे देता है तो उसकी सर्विस बुक दोबारा तैयार कर दी जाती है और जो पैसे नहीं देते हैं, उनकी सर्विस बुक में हेराफेरी कर दी जाती है या फिर सर्विस बुक से पेज फाडकऱ अलग कर दिए जाते हैं। इस तरह के मामले कलेक्टर के यहां भी शिकायत पहुंची। अर्जित अवकाश की राशि भुगतान की शिकायत सबसे ज्यादा संकुल केन्द्र शासकीय बॉयज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक दो एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुरैना से मिल रही हैं। शिकायत है कि संकुल केन्द्र व शिक्षा विभाग के कर्मचारियों की आपस में सांठगांठ हैं, उनके पास मुंहमांगी राशि सेवानिवृत्त शिक्षक दे देता तो उसकी सर्विस बुक तैयार करके अवकाश की राशि का भुगतान कर दिया जाता है लेकिन जो पैसे नहीं देता है, उसको ऑफिस के चक्कर कटवाए जाते हैं। शिक्षा विभाग और संकुल केन्द्र के कर्मचारियों की सांठगांठ के चलते सेवानिवृत्त शिक्षकों से 55 प्रतिशत राशि लेकर अर्जित अवकाश के मनमाने भुगतान किए जा रहे हैं।
सूचना के अधिकार के तहत विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से दी गई जानकारी से पता चला है कि यहां सर्विस बुकों में हेराफेरी भी की जाती है। शासकीय प्राथमिक विद्यालय बिचोली का पुरा के सहायक शिक्षक विष्णुदत्त शर्मा ने अर्जित अवकाश की राशि भुगतान के लिए संकुल केन्द्र पर पैसे नहीं दिए तो उनकी सर्विस बुक के पेज फाड़ दिए हैं। उक्त शिक्षक के पास सर्विस बुक की पहले से ही छाया प्रति रखी थी, जब उसने असल सर्विस बुक की छाया प्रति मांगी तो उसमें पेज नहीं थे। जो विभागीय कर्मचारियों ने फाडकऱ अलग कर दिए।
इनकी दोबारा लिखी सर्विस बुक
शासकीय प्राथमिक विद्यालय बिचोली का पुरा के सेवानिवृत्त सहायक शिक्षक मलखान सिंह नागर ने बाबू व संबंधित अधिकारियों को पैसे दे दिए तो उसकी सर्विस बुक दोबारा तैयार की गई। इसकी भी जानकारी सूचना के अधिकार के तहत निकाली गई तो पहले की सर्विस बुक के कुछ पेज खाली पड़े हैं, वही पेज अब भरे हुए हैं, उन पर अलग से अर्जित अवकाश की एंट्री साफ नजर आ रही है। इसी स्कूल से सेवानिवृत्त हुए सहायक शिक्षक लाखन सिंह, मुस्ताक की सर्विस बुक दोबारा तैयार करके मनमाफिक राशि का भुगतान किया गया है।
150 अवकाश स्वीकृत, अब 20 का कर रहे भुगतान
सेवानिवृत्त शिक्षक विष्णुदत्त शर्मा का संकुल प्राचार्य ने पहले 150 दिन के अर्जित अवकाश स्वीकृत कर दिए। लेकिन सुविधा शुल्क नहीं मिली तो सिर्फ 20 दिन के अवकाश का बिल ट्रेजरी को भेज दिया है। शुक्ला ने जनसुनवाई में कलेक्टर से शिकायत की है। उनकी शिकायत है कि मेरा वर्ष 2021 में रिटायरमेंट हुआ, मेरा भुगतान अभी तक नहीं किया क्योंकि मैंने पैसे नहीं दिए लेकिन मेरी ही संस्था के सहायक शिक्षक सुल्तान सिंह सोनी, मलखान नागर, लाखन सिंह वर्ष 2023 में सेवानिवृत्त हुए उन्होंने संबंधितों को पैसे दे दिए तो उनको भुगतान कर दिया गया।
शिक्षा विभाग व संकुल केन्द्र के कर्मचारियों की संपत्ति की हो जांच
शिक्षा विभाग के बाबू और संकुल केन्द्र बॉयज क्रमांक दो व शासकीय कन्या उमावि मुरैना के कर्मचारियों की संपत्ति की जांच ईओडब्ल्यू व लोकायुक्त से कराई जाए तो इनके यहां अकूत संपत्ति मिलेगी। इन कर्मचारियों द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षकों से मनमानी वसूली की जा रही है, यह वसूली आजकल से नहीं लंबे समय से चल रही है। यह सब विभागीय कर्मचारियों की सांठगांठ से चल रहा है। कुछ शिक्षकों से आठ लाख रुपए तक अर्जित अवकाश की राशि दी गई, उसमें से साढ़े चार लाख रुपए शिक्षा विभाग व संकुल केन्द्र के कर्मचारियों ने ले लिए। पत्रिका के पास तीन शिक्षकों की रिकॉर्डिंग भी है जो इस भ्रष्टाचार की पोल खोलते खोल रहे हैं।
ये बोले जिम्मेदार
विष्णुदत्त शर्मा सहायक शिक्षक के पहले भूल से 150 अर्जित अवकाश बना दिए थे लेकिन जब सर्विस बुक को देखा तो उनके सिर्फ 20 अवकाश ही बन रहे हैं, उसके भुगतान के लिए बिल ट्रेजरी भेज दिया है।
रामजीलाल मौर्य, संकुल प्राचार्य, शासकीय बॉयज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक दो मुरैना
अर्जित अवकाश की राशि भुगतान के नाम पर शिक्षकों को परेशान तो किया जा रहा है। सेवानिवृत्त शिक्षक अशोक गुप्ता ने जनसुनवाई में शिकायत की थी, उनको हमने भुगतान करवा दिया है। अन्य जो भी शिकायत आती हैं, उनका निराकरण करवाया जा रहा है। इस मामले में जो भी कर्मचारी गड़बड़ी कर रहे हैं, उनको टाइट किया जाएगा।
राधेश्याम शर्मा, प्रभारी, जिला शिक्षा अधिकारी
Hindi News / Morena / शिक्षा विभाग मुरैना में अर्जित अवकाश की राशि देने के नाम पर अवैध वसूली