scriptखाद के लिए किसानों की लंबी लाइन, काउंटर खुलने का घंटों इंतजार | Patrika News
मुरैना

खाद के लिए किसानों की लंबी लाइन, काउंटर खुलने का घंटों इंतजार

किसान बोले: एक तो बारिश से बाजरा गल गया और जो रह गया है, उसके लिए खाद नहीं मिल पा रहा है, अंचल में भी लग रही हैं लंबी लाइन

मुरैनाJul 17, 2025 / 10:16 am

Ashok Sharma

मुरैना. अभी तक अंचल में किसान खाद के लिए परेशान थे, अब जिला मुख्यालय पर भी खाद के लिए मारामारी हो रही है। यह समस्या इसलिए हो रही है कि अभी तक सिर्फ एक ही काउंटर कृषि मंंडी परिसर में विपणन संघ का संचालित है। तेज धूप हो बारिश, किसान सुबह से ही लंबी लाइन में लगे रहते हैं। घंटों लाइन में लगने के बाद किसानों को काउंटर से टोकन मिलता है, उसके बाद खाद के लिए गोदाम में अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता है।
इस साल बाजरा की बोनी का लक्ष्य 2 लाख 10 हजार हेक्टेयर के करीब था। लगातार अत्यधिक बारिश के चलते करीब 60 हजार हेक्टेयर में ही बाजरा की बोनी हो सकी है। इन दिनों बाजरा की फसल के लिए यूरिया खाद की किसानों को जरूरत है। जुलाई माह में अभी तक 8 हजार टन यूरिया आ चुका है, जिसमें से 5 हजार टन यूरिया का वितरण हो चुका है। अभी तक खाद वितरण में अंचल से अव्यवस्थाओं की शिकायत मिल रही थीं, लेकिन अब जिला मुख्यालय पर जहां तमाम अधिकारी मौजूद हैं, उसके बाद भी खाद वितरण में अव्यवस्थाएं व्याप्त हैं। कृषि उपज मंडी परिसर में डीएमओ के गोदाम के बाहर काउंटर पर बुधवार की सुबह पांच बजे से किसानों की लाइन में लग गए लेकिन काउंटर सुबह साढ़े दस बजे खोला गया, तब तेज धूप में बैठकर किसान काउंटर खुलने का इंतजार करते रहे। काउंटर खुलने के बाद लाइन में धक्का खाकर टोकन मिला, उसके बाद गोदाम में भीड़ उमड़ती रही, वहां भी काफी समय तक इंतजार करना पड़ा। किसान एक बार खाद लेने घर से निकलता है, वह देर शाम तक वापस हो पाता है। यह अव्यवस्था इसलिए हो रही है कि अभी तक एक ही काउंटर है। कई किसान तो परेशान होकर वापस हो गए, उन्होंने मजबूरन प्राइवेट से यूरिया खरीदना पड़ा।

अंचल में भी खाद के लिए मारामारी

अंचल के अंबाह, पोरसा, कैलारस, जौरा, सबलगढ़ में भी खाद के लिए मारामारी हो रही है। यहां सुबह से ही किसान लंबी लाइन में लग जाते हैं। पहले टोकन और फिर खाद के लिए मशक्कत करनी पड़ती है। सबलगढ़ में किसानों को टोकन बाजार ेेमें दिया जाता है और फिर खाद के लिए करीब आधा किमी दूर कृषि मंडी में जाना पड़ता है।

किसानों का दर्द

सुबह छह बजे के आकर लाइन में लगे हैं, अभी दस बज चुके हैं, अभी तक काउंटर खुला ही नहीं हैं। जैसे तैसे तो बाजारा की फसल बची है, अब यूरिया के लिए परेशान हैं।

रामदीन सिंह, जरारा

अत्यधिक बारिश के चलते पांच बीघा मे दो बार बाजरा का बीज गल चुका है, बीहड़ के दो बीघा में बाजरा खड़ा है, लेकिन उसके लिए यूरिया नहीं मिल रहा है। दो बार आ चुके हैं, आज फिर आए हैं।

राजपाल सिंह, प्रताप पुरा

पांच हजार टन यूरिया वितरित

पिछली जुलाई में 10 हजार टन यूरिया का वितरण किया गया था। इस बार बोनी कम हुई है इसलिए 8 हजार टन यूरिया मंगाया है। पांच हजार टन यूरिया अभी तक वितरित हो चुका है। जल्द ही जीवाजी गंज में सोसायटी पर भी खाद वितरण शुरू कर रहे हैं।

विनोद कोटिया, जिला विपणन अधिकारी, मुरैना

Hindi News / Morena / खाद के लिए किसानों की लंबी लाइन, काउंटर खुलने का घंटों इंतजार

ट्रेंडिंग वीडियो