scriptनसबंदी कराने के बाद भी गर्भवती हुई महिला, कलेक्टर तक पहुंचा मामला | Shocking Incident of Woman became pregnant even after sterilization | Patrika News
मोरेना

नसबंदी कराने के बाद भी गर्भवती हुई महिला, कलेक्टर तक पहुंचा मामला

Shocking Incident: मध्यप्रदेश के मुरैना में एक महिला 5 साल पहले नसबंदी कराने के बावजूद गर्भवती हो गई। महिला ने डॉक्टर पर लापरवाही करने का आरोप लगाते हुए उसपर कार्रवाई करने की मांग की है।

मोरेनाJan 22, 2025 / 06:55 pm

Akash Dewani

Shocking Incident of Woman became pregnant even after sterilization
Shocking Incident: मध्यप्रदेश के मुरैना में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। सबलगढ़ के टेंटरा चौकी गांव में रहने वाली एक महिला नसबंदी कराने के बावजूद गर्भवती हो गई। महिला ने 5 साल पहले नसबंदी का ऑपरेशन कराया था, लेकिन उसके बाद भी वह गर्भवती हो गई। महिला ने ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर पर लापरवाही से ऑपरेशन करने का आरोप लगाया है। पीड़ित महिला और उसके परिजन ने कलेक्टर से जनसुनवाई के दौरान डॉक्टर पर कार्रवाई करने की मांग की है।

ये है पूरा मामला

महिला ने जनसुनवाई के दौरान बताया कि उसकी दूसरी डिलेवरी 16 जनवरी 2019 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुई थी। इसके बाद परिजन की सहमति से उसने नसबंदी ऑपरेशन करा लिया था। दूसरी संतान होने के बाद एक एक्सीडेंट में वह एक पैर से विकलांग हो गई। महिला के अनुसार कुछ दिन पहले उसे पता चला कि 5 माह की गर्भवती है। महिला ने बताया कि उसका पति दिहाड़ी मजदूर है और वह खुद एक पैर से विकलांग है।
यह भी पढ़ें
दो BJP नेताओं पर बड़ी कार्रवाई, कोंग्रेसियों के साथ रैली करने को लेकर पार्टी ने भेजा नोटिस

महिला ने कलेक्टर से निवेदन किया कि वह तीसरी संतान का भरण-पोषण नहीं कर पाएगी, उसे आर्थिक सहायता राशि दी जाए। कलेक्टर अंकित अस्थाना ने महिला की परेशानी सुनकर तत्काल आर्थिक सहायता राशि मंजूर की और जांच के आदेश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि तत्कालीन डॉक्टर की केस रिपोर्ट देखकर उस पर कार्रवाई करें।

Hindi News / Morena / नसबंदी कराने के बाद भी गर्भवती हुई महिला, कलेक्टर तक पहुंचा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो