पुणे ग्रामीण पुलिस के मुताबिक, बारामती-भिगवान रोड पर देर रात करीब साढ़े तीन बजे यह दुर्घटना हुई। पीड़ित बारामती के एक निजी विमानन अकादमी (Aviation Academy Baramati) के प्रशिक्षु पायलट हैं। प्राथमिक जांच से पता चला है कि चारों नशे में थे और चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे तेज रफ्तार कार पलट गई। मामले की आगे की जांच जारी है।
कैसे हुआ हादसा?
बारामती स्थित ‘रेडबर्ड फ्लाइट ट्रेनिंग अकादमी’ के ट्रेनी पायलटो ने अपने कमरे में छोटी सी पार्टी की, इस दौरान उन्होंने शराब भी पी। इसके बाद वें एसयूवी में घूमने निकले। लेकिन भिगवान की ओर जाते समय एक मोड़ पर चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और वाहन एक पेड़ से टकराने के बाद पलट गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रेनी पायलट तक्षु शर्मा (21 वर्ष)) और आदित्य कनासे (21 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि वाहन चला रहे कृष्ण सिंह और चेष्टा बिश्नोई हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।