शिवसेना प्रमुख शिंदे ने इस दौरान कहा, इतनी गर्मी में सब कूल-कूल है. मीडिया चाहे कितनी भी ब्रेकिंग न्यूज चलाये, हम दोनों में कोई ब्रेक नहीं होगा। दरअसल फडणवीस, शिंदे और दूसरे डिप्टी सीएम अजित पवार सोमवार से शुरू हो रहे बजट सत्र से पहले कैबिनेट बैठक व चाय पार्टी के बाद पत्रकारों से मुखातिब थे।
तीनों नेताओं में पत्रकारों के सामने ही हंसी मजाक के दौरान शिंदे ने कहा कि फडणवीस और मैंने कुर्सी (सीएम और डिप्टी सीएम पद) की अदला-बदली की है, पर अजित पवार की कुर्सी (डिप्टी सीएम) फिक्स है। इस पर अजित दादा ने कहा कि आप अपनी कुर्सी फिक्स नहीं रख पाए। इस पर वहां ठहाके लगे और फडणवीस मुस्कुराते नजर आए। शिंदे ने कहा कि हमने सहमति से कुर्सी बदली है।
मुंबई में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में एकनाथ शिंदे ने कहा, “यह हमारी सरकार का दूसरा सत्र है। केवल हमारी (देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे) भूमिकाएं बदली हैं। लेकिन अजित दादा की भूमिका पहले वाली है… अजित दादा महाराष्ट्र का बजट पेश करेंगे। चाहे आप कितनी भी ब्रेकिंग न्यूज चलाएं, हम (महायुति) नहीं टूटेंगे। शीत युद्ध क्या है? ऐसा कुछ नहीं है। महाराष्ट्र की इस भीषण गर्मी में शीत युद्ध कैसे संभव है…”
पिछले एक महीने से बीजेपी और शिंदे सेना के बीच कैबिनेट गठन, विभागों के बंटवारे, पालक मंत्री पदों के चयन और विधायकों की सुरक्षा में कटौती को लेकर खींचतान की खबरें आ रही थीं। लेकिन बजट सत्र से एक दिन पहले उपमुख्यमंत्री शिंदे ने इन अटकलों पर विराम लगा दिया है।