महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन को विधान परिषद की सभी पांच सीटों पर जीत मिलने की पूरी संभावना है। नवंबर में हुए विधानसभा चुनाव में जीतने वाले विधान परिषद के पांच सदस्यों के इस्तीफे के कारण ये सीटें खाली हुई हैं। विधानसभा चुनाव जीतने वाले एमएलसी में से 3 बीजेपी से और एक-एक शिवसेना व एनसीपी के है।
कौन है BJP के 3 उम्मीदवार?
नागपुर के पूर्व महापौर संदीप जोशी आरएसएस के गढ़ नागपुर से आते हैं। उन्हें मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का करीबी माना जाता है। वहीँ, पार्टी के ओबीसी चेहरे संजय केनेकर छत्रपति संभाजीनगर से हैं। उन्होंने पार्टी के महामंत्री के रूप में बेहतरीन काम किया है। पूर्व विधायक दादाराव केचे को विधानसभा चुनाव के समय टिकट नहीं दिया गया था, इसलिए अब उन्हें विधान परिषद में मौका दिया जा रहा है। शिवसेना और एनसीपी ने अभी तक अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। खबर है कि एनसीपी की एक एमएलसी सीट के लिए संग्राम कोते पाटील, सुनील टिंगरे और जीशान सिद्दीकी का नाम चर्चा में है। जबकि शिंदे सेना से रवींद्र फाटक, शहाजी बापू पाटील और शीतल म्हात्रे का नाम रेस में आगे बताया जा रहा है।
MLC चुनाव कार्यक्रम
चुनाव आयोग के मुताबिक, महाराष्ट्र विधान परिषद की 5 सीटों के लिए 17 मार्च तक नामांकन दाखिल किए जा सकते हैं। 18 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। नामांकन वापस लेनी की अंतिम तारीख 20 मार्च है। जबकि 27 मार्च (गुरुवार) को सभी सीटों के लिए मतदान सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। उसी दिन शाम 5 बजे मतगणना शुरू होगी और नतीजे भी उसी दिन घोषित किए जाएंगे। एमएलसी के उपचुनाव 288 सदस्यीय विधानसभा में विधायक कोटे से होने हैं। वर्तमान में बीजेपी के 132, शिवसेना के 57 और एनसीपी अजित पवार गुट के 41 विधायक हैं। इसलिए संख्याबल को देखें तो पांचों एमएलसी सीटों पर महायुति की जीत पक्की है।