scriptमहाराष्ट्र: BJP कार्यालय के पास नेता पर कोयते से हमला, मौके पर ही मौत, मचा हड़कंप | BJP local leader killed with koyta near party office in Beed Maharashtra | Patrika News
मुंबई

महाराष्ट्र: BJP कार्यालय के पास नेता पर कोयते से हमला, मौके पर ही मौत, मचा हड़कंप

BJP Leader Murder in Beed : महाराष्ट्र के बीड में दिनदहाड़े हुई इस निर्मम हत्या ने एक बार फिर कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मुंबईApr 15, 2025 / 10:40 pm

Dinesh Dubey

BJP leader Murder in maharashtra
महाराष्ट्र के बीड जिले के माजलगाव शहर में एक सनसनीखेज हत्या ने पूरे इलाके को दहला दिया है। दिनदहाड़े हुई इस वारदात में बीजेपी के एक स्थानीय नेता की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान बाबासाहेब प्रभाकर आगे (30 वर्ष) के रूप में हुई है, जो बीजेपी के बूथ विस्तारक और तालुका सचिव पद पर कार्यरत थे।      
यह दिल दहला देने वाली घटना मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे माजलगाव के बाजार रोड पर उस समय घटी जब बाबासाहेब बीजेपी दफ्तर में एक नेता से मिलने पहुंचे थे। तभी आरोपी नारायण शंकर फपाल ने अचानक उन पर कोयते से हमला कर दिया। इससे बाबासाहेब जमीन पर गिर गए और फिर भी आरोपी ने कई बार कोयते से उन पर वार किया, जिससे बीजेपी नेता की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी नारायण खुद कोयता लेकर माजलगाव पुलिस थाने पहुंचा और सरेंडर कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
यह भी पढ़ें

पति ने नीचे गिराया, देवर ने रॉड से सिर पर मारा… नागपुर में महिला डॉक्टर की बेरहमी से हत्या

तमाशबीन बने लोग

घटना माजलगाव शहर के व्यस्त इलाके स्वामी समर्थ मंदिर के पास घटी। चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हमला बीजेपी कार्यालय के पास ही किया गया, जिससे यह मामला और भी संवेदनशील हो गया है। वारदात के समय वहां कई लोग मौजूद थे, लेकिन किसी ने युवा नेता को बचाने का प्रयास नहीं किया।
बताया जा रहा है कि आरोपी ने योजना बनाकर हमला किया और कोयता अपने शर्ट के पीछे छिपाकर रखा था और जैसे ही मौका मिला उसने बाबासाहेब प्रभाकर आगे पर एक के बाद एक कई वार किए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
इस घटना से बीजेपी कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों में भारी रोष है। इस हत्याकांड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और हत्या के पीछे की वजह तलाशने में जुटी है।

Hindi News / Mumbai / महाराष्ट्र: BJP कार्यालय के पास नेता पर कोयते से हमला, मौके पर ही मौत, मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो