scriptमहाराष्ट्र में भीषण हादसा! बाइक को बचाने में सरकारी बस पलटी, 36 यात्री घायल, कई गंभीर | bus overturned in Latur Maharashtra 36 passengers injured watch horrific accident video | Patrika News
मुंबई

महाराष्ट्र में भीषण हादसा! बाइक को बचाने में सरकारी बस पलटी, 36 यात्री घायल, कई गंभीर

Maharashtra Accident : महाराष्ट्र में सोमवार को यात्रियों से भरी बस पलट गई, इस हादसे में 36 यात्री घायल हो गए। इस दुर्घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें हादसे की भयावहता देखी जा सकती है।

मुंबईMar 03, 2025 / 09:26 pm

Dinesh Dubey

Maharashtra Bus Accident
Maharashtra Latur Bus Accident : महाराष्ट्र के लातूर जिले में सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें 36 यात्री घायल हो गए। यह दुर्घटना आज दोपहर लातूर के नांदगाव पाटी के पास हाइवे पर हुई, जब महाराष्ट्र राज्य परिवहन की एक एसटी बस बाइक सवार दो लोगों को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में घायल हुए 6 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

कैसे हुआ हादसा?

नांदेड से लातूर जा रही बस आज दोपहर डेढ़ बजे के करीब जब नांदगाव पाटी के पास पहुंची, तो सामने अचानक एक मोटरसाइकिल आ गई। चालक ने बाइक सवार को बचाने की कोशिश की, लेकिन बस से नियंत्रण खो दिया और बस हाईवे पर पलट गई। इस भयानक हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बस को सड़क पर पलटते हुए देखा जा सकता है।
Maharashtra Bus Accident video

बस में 48 यात्री थे सवार

हादसे के समय बस में कुल 48 यात्री सवार थे, जिनमें से 36 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। इनमें से 3 से 4 यात्रियों के हाथ कोहनी या कंधे से टूट गए हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है। जिला प्रशासन ने घायलों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है।
हादसे की खबर मिलते ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। इसके अलावा, स्थानीय लोग भी पीड़ितों की मदद के लिए दौड़ पड़े और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में सहायता की। सभी घायलों को तुरंत लातूर के शासकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
यह भी पढ़ें

Shocking: ‘सब उसे ही प्यार करते हैं’, नाबालिग ने 5 साल की बहन को मार डाला, शव को कुचला

इस बीच, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बाइक सवार की लापरवाही से हादसा होता दिख रहा है। हालांकि पुलिस हादसे की वजह का पता लगाने के लिए जांच कर रही है।

Hindi News / Mumbai / महाराष्ट्र में भीषण हादसा! बाइक को बचाने में सरकारी बस पलटी, 36 यात्री घायल, कई गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो