scriptरेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! अब इन 26 ट्रेनों में होंगे ज्यादा जनरल कोच, देखें पूरी सूची | Central Railway attach four General coaches in 26 trains check full list | Patrika News
मुंबई

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! अब इन 26 ट्रेनों में होंगे ज्यादा जनरल कोच, देखें पूरी सूची

Indian Railway News : यह बदलाव सितंबर 2025 से प्रभावी होगा और खासतौर पर उन ट्रेनों में लागू किया जाएगा जो महाराष्ट्र, उत्तर भारत, कर्नाटक आदि राज्यों के कई बड़े शहरों के बीच संचालित होती हैं।

मुंबईJul 10, 2025 / 05:08 pm

Dinesh Dubey

indian railway

फोटो- पत्रिका

मध्य रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक और बड़ा कदम उठाते हुए 26 ट्रेनों में स्थायी रूप से 4 सामान्य (जनरल) श्रेणी के कोच जोड़ने का फैसला किया है। यह निर्णय उन यात्रियों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है जो कन्फर्म टिकट नहीं मिलने की वजह से जनरल कोच में बिना आरक्षण यात्रा करते हैं।
यह बदलाव सितंबर 2025 से प्रभावी होगा और खासतौर पर उन ट्रेनों में लागू किया जाएगा जो महाराष्ट्र, उत्तर भारत, कर्नाटक आदि राज्यों के कई बड़े शहरों के बीच संचालित होती हैं।

क्या होगा फायदा?

इस फैसले से लाखों यात्रियों को खासकर छुट्टियों व त्योहारों के सीजन में भीड़-भाड़ से राहत मिलेगी। इससे बिना आरक्षण यात्रा करने वालों को अधिक स्थान मिलेगा और ट्रेनों में दबाव भी कम होगा।

कौन-कौन सी ट्रेनें शामिल हैं?

क्रमट्रेन संख्यानामप्रभावी तिथि
111001सीएसएमटी – बल्हारशाह नंदीग्राम एक्सप्रेस05.09.2025
211002बल्हारशाह – सीएसएमटी नंदीग्राम एक्सप्रेस07.09.2025
311027दादर – सतारा एक्सप्रेस05.09.2025
411028सतारा – दादर एक्सप्रेस06.09.2025
511041दादर – साईंनगर शिर्डी एक्सप्रेस06.09.2025
611042साईंनगर शिर्डी – दादर एक्सप्रेस07.09.2025
722157सीएसएमटी – चेन्नई एक्सप्रेस05.09.2025
822158चेन्नई – सीएसएमटी एक्सप्रेस08.09.2025
911029सीएसएमटी – कोल्हापुर कोयना एक्सप्रेस07.05.2025
1011030कोल्हापुर – सीएसएमटी कोयना एक्सप्रेस05.09.2025
1111139सीएसएमटी – होसपेटे एक्सप्रेस05.09.2025
1211140होसपेटे – सीएसएमटी एक्सप्रेस06.09.2025
1311005दादर – पुदुचेरी एक्सप्रेस07.05.2025
1411006पुदुचेरी – दादर एक्सप्रेस09.09.2025
1511021दादर – तिरुनेल्वेली एक्सप्रेस09.09.2025
1611022तिरुनेल्वेली – दादर एक्सप्रेस11.09.2025
1711035दादर – मैसुरु शरावती एक्सप्रेस11.09.2025
1811036मैसुरु – दादर शरावती एक्सप्रेस14.09.2025
1901025दादर – बलिया स्पेशल एक्सप्रेस08.09.2025
2001026बलिया – दादर स्पेशल एक्सप्रेस10.09.2025
2101027दादर – गोरखपुर स्पेशल एक्सप्रेस06.09.2025
2201028गोरखपुर – दादर स्पेशल एक्सप्रेस08.09.2025
2312135पुणे – नागपुर एक्सप्रेस06.09.2025
2412136नागपुर – पुणे एक्सप्रेस07.09.2025
2511403कोल्हापुर – नागपुर एक्सप्रेस05.09.2025
2611404नागपुर – कोल्हापुर एक्सप्रेस06.09.2025
मध्य रेल ने यात्रियों से अपील की है कि वे इन तारीखों और ट्रेनों की जानकारी पर ध्यान दें और अपनी यात्रा की योजना उसी अनुसार बनाएं। यह निर्णय आम यात्रियों को राहत पहुंचाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है, जिससे ट्रेनों में सफर करना और अधिक सुविधाजनक हो सकेगा।

Hindi News / Mumbai / रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! अब इन 26 ट्रेनों में होंगे ज्यादा जनरल कोच, देखें पूरी सूची

ट्रेंडिंग वीडियो