यह घटना सोमवार रात में अंधेरी पश्चिम में लक्ष्मी इंडस्ट्रियल एस्टेट (Laxmi Industrial Estate) के सामने लिंक रोड (Link Road) पर स्थित स्काईपैन अपार्टमेंट (Skypan Apartments) में हुई। आग इमारत की 11वीं मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में लगी थी। आग की चपेट मीन आये 75 वर्षीय निवासी को अस्पताल ले जाने पर मृत घोषित कर दिया।
अधिकारियों ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही मुंबई फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को तुरंत मौके पर भेजा गया। कुछ ही समय में आग को बुझा दिया गया। आग बिजली की वायरिंग, इलेक्ट्रिक इंस्टॉलेशन, घरेलू सामान आदि तक ही सीमित थी।
बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के अनुसार, घटना सोमवार रात करीब 10 बजे की है। मृतक की पहचान राहुल मिश्रा (75) और घायल महिला का नाम रौनक मिश्रा (38) है। राहुल मिश्रा को इलाज के लिए कोलिकाबेन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।