scriptMonsoon Update: जुलाई में होगी झमाझम बारिश! IMD ने की बड़ी भविष्यवाणी, पूरे महाराष्ट्र के लिए दी खुशखबरी | IMD gave good news for Maharashtra heavy rain forecast in July Mumbai rains Monsoon | Patrika News
मुंबई

Monsoon Update: जुलाई में होगी झमाझम बारिश! IMD ने की बड़ी भविष्यवाणी, पूरे महाराष्ट्र के लिए दी खुशखबरी

Maharashtra Weather Update : मौसम विभाग ने कहा है कि अगले चार दिन महाराष्ट्र में भारी बारिश होगी। जुलाई की शुरुआत में ही भीषण बारिश को लेकर डबल अलर्ट यानी येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

मुंबईJul 01, 2025 / 11:41 am

Dinesh Dubey

Maharashtra Weather Forecast

Maharashtra Weather Update

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने जुलाई 2025 के लिए महाराष्ट्र और मुंबई में सामान्य से अधिक बारिश का पूर्वानुमान जताया है। खासतौर पर जुलाई के पहले सप्ताह में ही प्रदेशभर में झमाझम बारिश का दौर शुरू हो चुका है। बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के पश्चिम की ओर बढ़ने से मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात में बारिश का जोर बढ़ा है। खासतौर पर अगले 24-36 घंटों में कोंकण और पश्चिमी घाट में बहुत भारी बारिश हो सकती है।
मिली जानकारी के अनुसार, आगामी 24 से 36 घंटों के भीतर कोकण क्षेत्र और पश्चिम घाट (Western Ghats) में मूसलाधार बारिश की संभावना है। इसी के साथ मुंबई, ठाणे, उत्तर महाराष्ट्र और विदर्भ में आने वाले दिनों में भारी बारिश होने का अनुमान जताया गया है। जोरदार बारिश के कारण नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ा है, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने का खतरा मंडरा रहा है।
यह भी पढ़ें

Rain Alert: महाराष्ट्र पर फिर मानसून मेहरबान, मौसम विभाग ने जारी किया डबल अलर्ट, यहां होगी झमाझम बारिश

कोकण व मुंबई क्षेत्र में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने दो और तीन जून को मुंबई, ठाणे और पालघर में भारी बारिश कि आशंका जताते हुए येलो अलर्ट जरी किया है। जबकि रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिस वजह से वहां जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है।
अगले चार-पांच दिन पुणे, नासिक, सतारा और कोल्हापुर के घाट क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने कि भविष्यवाणी आईएमडी ने की है। मौसम विभाग की इस चेतावनी को देखते हुए प्रशासन ने नागरिकों से सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है।        
मंगलवार को मराठवाडा, पश्चिम महाराष्ट्र और मध्य महाराष्ट्र के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हुई। छत्रपती संभाजीनगर, बीड, जालना, परभणी, लातूर, नांदेड, हिंगोली जैसे जिलों में तेज बारिश ने गर्मी से राहत दिलाई साथ ही किसानों को भी बड़ा फायदा हुआ। विदर्भ में तीन दिनों के अंतराल के बाद वाशिम सहित अनेक जिलों में जोरदार बारिश देखने को मिली।

Hindi News / Mumbai / Monsoon Update: जुलाई में होगी झमाझम बारिश! IMD ने की बड़ी भविष्यवाणी, पूरे महाराष्ट्र के लिए दी खुशखबरी

ट्रेंडिंग वीडियो