मिली जानकारी के अनुसार, आगामी 24 से 36 घंटों के भीतर कोकण क्षेत्र और पश्चिम घाट (Western Ghats) में मूसलाधार बारिश की संभावना है। इसी के साथ मुंबई, ठाणे, उत्तर महाराष्ट्र और विदर्भ में आने वाले दिनों में भारी बारिश होने का अनुमान जताया गया है। जोरदार बारिश के कारण नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ा है, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने का खतरा मंडरा रहा है।
कोकण व मुंबई क्षेत्र में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने दो और तीन जून को मुंबई, ठाणे और पालघर में भारी बारिश कि आशंका जताते हुए येलो अलर्ट जरी किया है। जबकि रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिस वजह से वहां जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है।
अगले चार-पांच दिन पुणे, नासिक, सतारा और कोल्हापुर के घाट क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने कि भविष्यवाणी आईएमडी ने की है। मौसम विभाग की इस चेतावनी को देखते हुए प्रशासन ने नागरिकों से सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है।
मंगलवार को मराठवाडा, पश्चिम महाराष्ट्र और मध्य महाराष्ट्र के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हुई। छत्रपती संभाजीनगर, बीड, जालना, परभणी, लातूर, नांदेड, हिंगोली जैसे जिलों में तेज बारिश ने गर्मी से राहत दिलाई साथ ही किसानों को भी बड़ा फायदा हुआ। विदर्भ में तीन दिनों के अंतराल के बाद वाशिम सहित अनेक जिलों में जोरदार बारिश देखने को मिली।