लाडकी बहिन योजना (
Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana) की पात्र महिलाओं के खाते में पैसे भेजने का काम जारी है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर 7 मार्च को दोनों महीने की किश्ते एक साथ भेजी जा रही हैं। बड़ी संख्या में लाडली बहनों को दो माह की कुल 3000 रूपये की राशि जमा होने के मैसेज भी बैंक से प्राप्त हो चुके हैं, जबकि अन्य लाभार्थियों के खातों में भी पैसे भेजने की प्रक्रिया चल रही है।
महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने शुक्रवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा, महिला दिवस के अवसर पर हमने लगभग 2 करोड़ 52 लाख पात्र महिलाओं को फरवरी और मार्च महीने की 3000 रुपये की दोनों किस्तों का भुगतान डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से करना शुरू कर दिया है। किसी भी महीने की किस्त रोकी नहीं गई है।
महाराष्ट्र सरकार लाडकी बहीन योजना (Mukhyamantri Ladki Bahin Yojana) के तहत लाभार्थी महिलाओं के बैंक खातों में हर महीने 1500 रुपये जमा करती हैं। इससे पहले, दिसंबर 2024 और जनवरी 2025 में इस योजना के तहत 25 तारीख के आसपास लाभार्थी महिलाओं के खाते में 1500-1500 रुपये जमा किए गए थे। इसलिए उम्मीद की जा रही थी कि फरवरी की किस्त भी 28 तारीख तक मिल जाएगी, लेकिन तकनीकी कारणों से ऐसा नहीं हो पाया।
किसे मिल रहा सबसे ज्यादा लाभ?
अधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, लाडली बहना योजना (लाडकी बहीण योजना) से सबसे अधिक विवाहित महिलाओं को लाभ मिल रहा है। 83 प्रतिशत लाभार्थी विवाहित महिलाएं हैं, जबकि अविवाहित महिलाओं की संख्या 11.8 प्रतिशत है। विधवाओं की संख्या 4.7 प्रतिशत दर्ज की गई है, वहीं तलाकशुदा, परित्यक्त और निराश्रित महिलाओं की संख्या एक प्रतिशत से भी कम है। इसमें तलाकशुदा महिलाओं की संख्या 0.3 प्रतिशत, परित्यक्त महिलाओं की संख्या 0.2 प्रतिशत और निराश्रित महिलाओं की संख्या 0.1 प्रतिशत है। सबसे अधिक 29 प्रतिशत लाभार्थी 30-39 साल के आयु वर्ग से हैं। इसके बाद 21 से 29 वर्ष की महिलाओं की संख्या 25.5 प्रतिशत है, जबकि 40 से 49 वर्ष की महिलाओं की संख्या 23.6 प्रतिशत है। अब 60 से 65 वर्ष की महिलाओं की संख्या केवल 5 प्रतिशत ही रह गई है।
बता दें कि राज्य सरकार ने अब तक जुलाई 2023 से जनवरी 2024 तक लाभार्थी महिलाओं को कुल सात किस्तों में 10,500 रुपये सीधे खाते में ट्रांसफर किए है। दिसंबर 2023 में जहां 2 करोड़ 46 लाख महिलाओं को योजना का लाभ मिला था, तो वहीँ जनवरी में यह संख्या घटकर 2 करोड़ 41 लाख रह गई।
राज्य सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अब तक जिन महिलाओं को इस योजना के तहत पैसा मिला है, उनसे कोई भी रकम वापस नहीं ली जाएगी। लेकिन भविष्य में केवल उन्हीं को मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना का लाभ मिलेगा, जो पात्रता के सभी मानदंडों को पूरा करती हैं।
2100 रुपये पर सस्पेंस कायम
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान महायुति के नेताओं ने वादा किया था कि उनकी सरकार बनने पर मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना की राशि को 1500 रुपये से बढ़ाकर 2100 रुपये किया जाएगा। चूंकि राज्य में महायुति सरकार दोबारा सत्ता में आ चुकी है, इसलिए लाभार्थी महिलाएं 2100 रुपये मिलने का बेसब्री से इंतजार कर रहीं है। महाराष्ट्र के मौजूदा बजट सत्र में इस पर बड़ी घोषणा होने की संभावना है। लेकिन महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे के सदन में दिए जवाब से लाडली बहनों को बड़ी निराशा हुई है।
शिवसेना (उद्धव गुट) विधायक अनिल परब के सवाल पर अदिति तटकरे ने कहा, राज्य के मुख्यमंत्री या उपमुख्यमंत्री की ओर से 2100 रुपये किस्त कब से दी जाएगी इस पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। जब सरकार किसी योजना की घोषणा करती है तो वह पांच वर्षों के लिए होती है। बजट में इस संबंध में फैसला लिया जाएगा, लेकिन फिलहाल 2100 रुपये की कोई घोषणा नहीं की गई है।