scriptमहाराष्ट्र का बजट सत्र शुरू, विपक्ष ने महायुति सरकार को घेरने का बनाया प्लान, हथकड़ी पहनकर आए आव्हाड | Maharashtra Budget Session 2025 begins mahayuti vs MVA big announcement expected | Patrika News
मुंबई

महाराष्ट्र का बजट सत्र शुरू, विपक्ष ने महायुति सरकार को घेरने का बनाया प्लान, हथकड़ी पहनकर आए आव्हाड

Maharashtra Budget Session : महाराष्ट्र विधानसभा का बजट सत्र आज 3 मार्च से शुरू हुआ और 10 मार्च को राज्य का बजट पेश किया जाएगा।

मुंबईMar 03, 2025 / 03:58 pm

Dinesh Dubey

Maharashtra Budget Session 2025
महाराष्ट्र में महायुति सरकार के गठन के बाद पहला बजट सत्र आज (3 मार्च) से शुरू हो गया है। इस महत्वपूर्ण सत्र की शुरुआत राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के अभिभाषण से हुई। पहले ही दिन 2024-25 की अनुपूरक मांगें (अतिरिक्त बजट आवश्यकताएं) पेश की जाएंगी, जिस पर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों की नजरें टिकी हुई हैं।
महाराष्ट्र बजट सत्र 2025 के दौरान राज्य की आर्थिक स्थिति, किसानों की समस्याएं, महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार और मंत्रियों पर लगे आरोप समेत अन्य मुद्दों पर विपक्ष आक्रामक रुख अपना सकता है। खासकर पुणे बस रेप कांड और सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड के मुद्दे पर विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाडी (MVA) महायुति सरकार से तीखे सवाल पूछेगी। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पहले ही स्पष्ट कह दिया है कि वह विपक्ष के हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार हैं।
यह भी पढ़ें

Maharashtra Politics: ‘ब्रेकिंग न्यूज बनने दो, हम नहीं टूटेंगे’, फडणवीस के सामने शिंदे ने कर दिया ऐलान

मुंबई में विधानभवन में होने वाले इस सत्र को देखते हुए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। राज्य विधिमंडल सचिवालय ने पहले से अधिवेशन की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। यह बजट सत्र 26 मार्च तक चलेगा, जबकि राज्य का वार्षिक बजट 10 मार्च को उपमुख्यमंत्री व वित्तमंत्री अजित पवार पेश करेंगे। राज्य सरकार इस बजट में लाडली बहनों, युवाओं और किसानों के लिए बड़ी घोषणाएं कर सकती है। जबकि एमवीए नेताओं की भूमिका पर सभी की नजरें रहेंगी।

हथकड़ी पहनकर किया विरोध

शरद पवार नीत एनसीपी (NCP-SCP) के वरिष्ठ नेता जितेंद्र आव्हाड आज बजट सत्र में शामिल होने हथकड़ी पहनकर आए। आव्हाड ने अमेरिका से अवैध अप्रवासियों को वापस भेजे जाने के तरीके के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराने के लिए ऐसा किया। पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा, “जिस तरह से भारतीयों को अमेरिका में अन्याय का सामना करना पड़ रहा है और उन्हें बांधकर वापस भेजा जा रहा है, वीजा की समस्या है, कोई भी भारतीय अमेरिका में सुरक्षित नहीं है। हम (सरकार) अमेरिका के बारे में एक भी शब्द नहीं बोल रहे हैं।”

MVA की रणनीति पर सबकी नजर

कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव गुट) और एनसीपी (शरद पवार) के एमवीए गठबंधन के पास पर्याप्त संख्याबल नहीं है, लेकिन इसके बावजूद सरकार को घेरने की रणनीति बनाई हैं। खबर है कि नेता प्रतिपक्ष के लिए शिवसेना (यूबीटी) के विधायक आदित्य ठाकरे का नाम सबसे आगे चल रहा है। अब देखना होगा कि यह बजट सत्र किन मुद्दों पर गरमाता है और महाराष्ट्र की जनता के लिए सरकार क्या बड़ी घोषणाएं करती है।

Hindi News / Mumbai / महाराष्ट्र का बजट सत्र शुरू, विपक्ष ने महायुति सरकार को घेरने का बनाया प्लान, हथकड़ी पहनकर आए आव्हाड

ट्रेंडिंग वीडियो