चंद्रपुर जिला ग्रामीण व शहर कांग्रेस की ओर से चंद्रपुर शहर में राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में बोलते हुए विजय वडेट्टीवार ने गुड़ी पड़वा मनाने को लेकर सवाल खड़े किए। महाराष्ट्र में कांग्रेस के विधायक दल के नेता विजय वडेट्टीवार के इस सवाल से मराठी नववर्ष को लेकर एक नई बहस छिड़ गई है।
पहले सवाल, फिर शुभकामनाएं!
हैरानी की बात यह है कि गुड़ी पड़वा पर सवाल उठाने वाले वडेट्टीवार ने बाद में सोशल मीडिया पर मराठी नववर्ष की शुभकामनाएं भी दीं। उन्होंने एक्स पर पोस्ट का कहा, “गुड़ी पड़वा व मराठी नववर्ष की हार्दिक शुभेच्छा! गुड़ी बनाएं आनंद, स्वास्थ्य, संतोष और सफलता की! नया वर्ष आपके जीवन में सुख, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य लाए!”
उनके इस दोहरे रुख पर लोग हैरानी जताई है। एक तरफ वे गुड़ी पड़वा को लेकर सवाल उठा रहे हैं और दूसरी तरफ शुभकामनाएं भी दे रहे हैं। अब इस पर राज्य के नेताओं की क्या प्रतिक्रिया आती है, यह देखना दिलचस्प होगा।