अजित दादा बोले- वोट दिया तो क्या मालिक बन गए?
लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद महाराष्ट्र विधानसभा में अच्छे प्रदर्शन के लिए अजित दादा ने क्या नहीं किया? पवार परिवार के गढ़ बारामती से अपने भतीजे के सामने खड़े अजित दादा ने एड़ी चोटी का जोर लगाया. यहां तक की दादा का गला तब रुंध गया जब उन्होंने बारामती की जनता से कहा कि लोकसभा में उन्होंने उनकी चचेरी बहन सुप्रिया सुले को जिताया, अब उन्हें जिताएं। लेकिन अब विधानसभा चुनाव जीतकर उपमुख्यमंत्री बन चुके अजित दादा के अब तेवर बदल चुके है। उन्होंने रविवार को बारामती में अपने कार्यकर्ता से कहा, “मुझे मतदान किया है तो क्या मेरे मालिक बन गए हो?” इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
शिवसेना विधायक ने मतदाताओं को दी गाली
उधर, मतदाताओं को अपमानित करने में एकनाथ शिंदे की शिवसेना के विधायक संजय गायकवाड़ अजित दादा से भी आगे निकल गए। एक कार्यक्रम में उन्होंने सार्वजनिक तौर पर मतदाताओं को गालियां दीं और वेश्या तक से तुलना कर दी। उन्होंने दो-दो हजार रुपये, शराब और मांस के लिए वोट बेचने का भी आरोप लगाया। शिवसेना विधायक के कथित बयान का वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, ”मुझे ऐसा बयान सुनकर बहुत दुख होता है। चुनाव से पहले हम जाते हैं और लोगों से वोट की भीख मांगते हैं और एक बार चुने जाने के बाद हम उन मतदाताओं के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं। लोकतंत्र में लोग मालिक हैं और हम सिर्फ नौकर हैं और वह भी 5 साल के लिए…लोगों ने आपको वोट दिया ताकि आप उनकी सेवा कर सकें इसलिए उन मतदाताओं का अपमान न करें…”
नितेश राणे ने मतदाताओं को कहा था दहशतगर्द
पिछले महीने महाराष्ट्र के मंत्री के तौर पर पदभार संभालने वाले बीजेपी नेता नितेश राणे ने मतदाताओं को लेकर विवादित बयान दिया था। पुणे में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राणे ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा था कि सिर्फ दहशतगर्द ही राहुल गांधी को वोट देते हैं। उन्होंने केरल को ‘छोटा पाकिस्तान’ भी कहा था। हालांकि इस पर विवाद होने पर राणे ने सफाई भी दी। उन्होंने दावा किया कि केरल को लेकर उनकी टिप्पणी तथ्यों पर आधारित है।