शिवसेना ठाकरे गुट को डबल झटका लगने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजन सालवी गुरुवार को शिवसेना में शामिल होंगे। उन्होंने आज रत्नागिरी जिले के अपने राजापुर निर्वाचन क्षेत्र की मौजूदा परिस्थितियों का हवाला देते हुए शिवसेना (यूबीटी) के उपनेता पद से इस्तीफा दे दिया।
राजन सालवी गुरुवार दोपहर में उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में शिवसेना में शामिल होंगे। लेकिन सालवी की पार्टी में एंट्री से पहले ही एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे को ठाणे में एक और बड़ा झटका दे दिया है। मीरा भायंदर में उद्धव ठाकरे गुट के तीन पूर्व नगरसेवक शिंदे की शिवसेना में शामिल हो गए हैं।
तीनों पूर्व नगरसेवक शिवसेना नेता व मंत्री प्रताप सरनाईक और पूर्व विधायक गिल्बर्ट के नेतृत्व में शिवसेना में शामिल हुए हैं। पूर्व नगरसेविका शर्मिला बगाजी, पूर्व नगरसेवक बर्नड डिमेलो और पूर्व नगरसेवक जार्जी गोविंद शिवसेना में शामिल हो गए हैं। इसे उद्धव ठाकरे के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद से अब तक शिवसेना यूबीटी के कई पदाधिकारी और नेता शिंदे की शिवसेना में शामिल हो चुके हैं। अब शिवसेना (यूबीटी) के बड़े नेता राजन सालवी का पार्टी छोड़ना राज्य के तटीय कोंकण क्षेत्र में उद्धव गुट के लिए तगड़ा झटका माना जा रहा है, यह क्षेत्र कभी इसका गढ़ था। राजन सालवी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में शिवसेना के किरण सामंत से हार गए थे। इसके बाद से वह अपनी पार्टी के स्थानीय नेताओं के खिलाफ असंतोष खुलकर व्यक्त करते आए हैं और उन्हें अपनी हार के लिए जिम्मेदार ठहराया है। लेकिन उद्धव गुट के सचिव और पूर्व सांसद विनायक राउत ने कहा कि चुनाव में हार के बाद सालवी बीजेपी के संपर्क में थे, लेकिन बीजेपी ने उन्हें नहीं लिया।
शिवसेना (यूबीटी) ने विधानसभा चुनावों में खराब प्रदर्शन किया और राज्य की 288 विधानसभा सीट में से केवल 20 सीट ही जीत पाई, जबकि शिंदे की शिवसेना ने 57 सीट जीतीं।