scriptउद्धव पर बरसे एकनाथ शिंदे, कहा- कुछ लोग ऐसे रंग बदलते हैं कि गिरगिट भी शर्मिंदा हो जाए | Mahrashtra Legislative Council ruckus over Eknath Shinde speech | Patrika News
मुंबई

उद्धव पर बरसे एकनाथ शिंदे, कहा- कुछ लोग ऐसे रंग बदलते हैं कि गिरगिट भी शर्मिंदा हो जाए

Eknath Shinde on Uddhav Thackeray : उद्धव ठाकरे खुद एमएलसी हैं, लेकिन वह आज सदन में मौजूद नहीं थे। लेकिन एकनाथ शिंदे ने उन पर खूब तंज कसा।

मुंबईDec 19, 2024 / 11:29 pm

Dinesh Dubey

shiv sena clash in Mumbai
महाराष्ट्र विधान परिषद में गुरुवार को हंगामा हो गया, जब विपक्षी खेमे के शिवसेना (UBT) एमएलसी अनिल परब ने राज्यपाल के भाषण पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के जवाब पर आपत्ति जताई। परब ने कहा कि शिवसेना प्रमुख शिंदे राजनीतिक टिप्पणियों के लिए सदन के पटल का इस्तेमाल कर रहे हैं।
दरअसल शिंदे बिना किसी का नाम लिए लगातार उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) पर कटाक्ष कर रहे थे। हालांकि ठाकरे खुद एमएलसी हैं, लेकिन वह आज सदन में मौजूद नहीं थे। लेकिन शिंदे की तंज भरी टिप्पणियों के बाद परब ने आपत्ति जताई। परब ने कहा, “डिप्टी सीएम को राज्यपाल के अभिभाषण पर बोलना है, लेकिन वह ऐसा नहीं कर रहे हैं।”
पूर्व सीएम शिंदे ने मंगलवार को विधानभवन में सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के साथ उद्धव की शिष्टाचार मुलाकात का भी उल्लेख किया और निशाना साधा।

यह भी पढ़ें

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में अर्बन नक्सल संगठन शामिल! फडणवीस के दावे से मचा हड़कंप

शिंदे ने कहा, ”चुनाव प्रचार के दौरान जो लोग कड़े शब्दों का इस्तेमाल कर आलोचना कर रहे थे, वे गुलदस्ता लेकर किसी से मिल रहे है…” इस मुलाकात से राजनीतिक अटकलें भी तेज हो गईं। शिवसेना प्रमुख ने एक बार फिर उद्धव पर निशाना साधते हुए कहा, ‘वह कहते थे कि या तो तुम रहोगे या तो मै रहूंगा…जिस तरह से कुछ लोग रंग बदलते हैं उससे गिरगिट भी शर्मिंदा हो जाएगा। कुछ लोगों को विरासत से सिंहासन मिलता है, दिमाग से नहीं।” दरअसल यह बयान उद्धव ठाकरे ने एक चुनावी रैली के दौरान फडणवीस को लेकर कहा था।

Hindi News / Mumbai / उद्धव पर बरसे एकनाथ शिंदे, कहा- कुछ लोग ऐसे रंग बदलते हैं कि गिरगिट भी शर्मिंदा हो जाए

ट्रेंडिंग वीडियो