scriptनाबालिग ने 15 वर्षीय छात्रा को 31वीं मंजिल से दिया धक्का, कहा डिप्रेशन में थी पर सच्चाई कुछ और… | Minor boy pushed 15 year old girl student from 31st floor Bhandup police reveals truth | Patrika News
मुंबई

नाबालिग ने 15 वर्षीय छात्रा को 31वीं मंजिल से दिया धक्का, कहा डिप्रेशन में थी पर सच्चाई कुछ और…

Mumbai Bhandup News: नाबालिग पीड़िता अपनी मां के साथ मुलुंड में रहती थी। वह 24 जून की शाम को 16 वर्षीय आरोपी से मिलने भांडुप आई थी।

मुंबईJul 02, 2025 / 07:04 pm

Dinesh Dubey

Maharashtra crime news

भांडुप में 31वीं मंजिल से गिरकर छात्रा की मौत (File Photo)

मुंबई के भांडुप इलाके में महिंद्रा स्प्लेंडर इमारत की 31वीं मंजिल से गिरकर जान गंवाने वाली 15 वर्षीय छात्रा की मौत आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या थी। पुलिस जांच में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि पीड़ित लड़की को उसके 16 वर्षीय नाबालिग दोस्त ने मामूली विवाद के बाद इमारत से धक्का देकर गिरा दिया था। इसके बाद उसने झूठी कहानी गढ़ी कि लड़की ने आत्महत्या कर ली है। हालांकि, अब सच्चाई सामने आने के बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, यह हैरान करने वाली घटना 24 जून की है जब मृतक किशोरी मुलुंड से अपने दोस्त से मिलने भांडुप आई थी। दोनों बात करते-करते इमारत कि 31वीं मंजिल पर स्थित पानी की टंकी के पास गए। कुछ देर बाद तेज आवाज के साथ लड़की नीचे गिर गई। आरोपी छात्र ने पहले पुलिस को बताया था कि लड़की पढ़ाई कि वजह से डिप्रेशन में थी और उसने खुद छलांग लगाई।
यह भी पढ़ें

Mumbai: नामी स्कूल की महिला टीचर ने नाबालिग छात्र से किया रेप! सच छिपाने के लिए देती थी दवाएं

पुलिस के अनुसार, पीड़ित लड़की मुलुंड में अपनी मां के साथ रहती थी। वह 24 जून की शाम को अपने 16 वर्षीय दोस्त से मिलने भांडुप आई थी। वह उसे स्कूल के समय से जानती थी। पहले आरोपी लड़के के बयान के आधार पर भांडुप पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया था।

परिवार ने जताया था हत्या का शक

लड़की के परिजनों ने आत्महत्या की थ्योरी को खारिज करते हुए हत्या का आरोप लगाया। उनका कहना था कि मृतक लड़की पढ़ाई में होशियार थी और मानसिक रूप से मजबूत थी। इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की।

हत्या की बात कबूली

रिपोर्ट्स के अनुसार, पूछताछ में नाबालिग लड़के ने माना कि किसी मामूली बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ था और गुस्से में उसने लड़की को धक्का दे दिया। इसके बाद भांडुप पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसे डोंगरी बालगृह में भेजा गया है। पुलिस अब मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

Hindi News / Mumbai / नाबालिग ने 15 वर्षीय छात्रा को 31वीं मंजिल से दिया धक्का, कहा डिप्रेशन में थी पर सच्चाई कुछ और…

ट्रेंडिंग वीडियो