scriptएमपी की सरकारी बस का महाराष्ट्र में भीषण एक्सीडेंट, उड़े परखच्चे, 3 यात्रियों की मौत, 20 घायल | MP government bus met with a horrific accident in Maharashtra, blown to pieces, 3 passengers died, 20 injured | Patrika News
मुंबई

एमपी की सरकारी बस का महाराष्ट्र में भीषण एक्सीडेंट, उड़े परखच्चे, 3 यात्रियों की मौत, 20 घायल

महाराष्ट्र के बुलढाणा में मध्य प्रदेश परिवहन की बस की ईंटों से लदे ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में कई यात्रियों की मौत हो गई।

मुंबईApr 15, 2025 / 08:29 pm

Dinesh Dubey

Buldhana Accident
महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में एक सरकारी बस और ट्रक की भीषण टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि यह हादसा मंगलवार सुबह करीब आठ बजे खामगांव-नंदुरा हाईवे पर हुआ।
अधिकारियों ने बताया कि मध्य प्रदेश परिवहन की एक बस अमरावती से बुरहानपुर की ओर जा रही थी। इसी दौरान आमसारी फाटा के पास ईंटों से लदे ट्रक तेज रफ्तार ट्रक ने बस को सामने से टक्कर मार दी।
इस हादसे में बस में सवार तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 19 लोग घायल हो गए। घायलों को खामगांव के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़े और पुलिस को हादसे की जानकारी दी गई।
यह भी पढ़ें

पीर बाबा दरगाह के पास 20000 लीटर पेट्रोल से भरा टैंकर पलटा, तेल लूटने की मची होड़

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। इस बीच, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
चश्मदीदों ने बताया कि बस और ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी। इसलिए टक्कर होने के बाद बस और ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना के बाद कांच के टुकड़े सड़क पर गिर गए। सड़क पर ईंटें बिखर गईं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस घटना पर दुख जताया। इसके अलावा, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये तथा घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।   

Hindi News / Mumbai / एमपी की सरकारी बस का महाराष्ट्र में भीषण एक्सीडेंट, उड़े परखच्चे, 3 यात्रियों की मौत, 20 घायल

ट्रेंडिंग वीडियो