अधिकारियों ने बताया कि मध्य प्रदेश परिवहन की एक बस अमरावती से बुरहानपुर की ओर जा रही थी। इसी दौरान आमसारी फाटा के पास ईंटों से लदे ट्रक तेज रफ्तार ट्रक ने बस को सामने से टक्कर मार दी।
इस हादसे में बस में सवार तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 19 लोग घायल हो गए। घायलों को खामगांव के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़े और पुलिस को हादसे की जानकारी दी गई।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। इस बीच, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
चश्मदीदों ने बताया कि बस और ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी। इसलिए टक्कर होने के बाद बस और ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना के बाद कांच के टुकड़े सड़क पर गिर गए। सड़क पर ईंटें बिखर गईं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस घटना पर दुख जताया। इसके अलावा, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये तथा घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।