अधिकारियों के मुताबिक, ठगों ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर बुजुर्ग महिला को धमकाया कि उनके आधार कार्ड से जुड़े बैंक खाते का इस्तेमाल मनी लॉन्ड्रिंग में हुआ है। इसके बाद आरोपियों ने बुजुर्ग को दो महीने तक ‘डिजिटल अरेस्ट’ रखा और हर तीन घंटे में उसे लोकेशन बताने के लिए मजबूर किया।
इस हैरान करने वाले मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता की घरेलू सहायिका ने उसकी अजीब हरकतें देखकर बेटी को इसकी सूचना दी। इसके बाद पूरा मामला पुलिस तक पहुंचा। पुलिस की जांच में पैसे कई खातों में ट्रांसफर होने का खुलासा हुआ है। जिसके आधार पर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
अधिकारियों को शक है कि इस मामले में इंटरनेशनल साइबर फ्रॉड गिरोह का हाथ हो सकता है। आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ की जा रही है। इसलिए आने वाले दिनों में और भी जालसाजों के पकड़े जाने की उम्मीद जताई जा रही है।
घर में घुसकर बुजुर्ग को लूटा, हत्या की
वहीँ, मुंबई के पड़ोसी जिले ठाणे के कल्याण शहर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक बुजुर्ग महिला की बेरहमी से हत्या कर दरिंदों ने घर से कीमती आभूषण लूट लिए। यह वारदात गुरुवार शाम को हुई, जब रजनी पाटकर अपने अपार्टमेंट में अकेली थीं। शुरुआती जांच में पुलिस को घर में जबरन घुसने के संकेत मिले हैं, जिससे यह खुलासा हुआ कि अपराधी लूटपाट की नीयत से आए थे। पुलिस ने हत्या और लूट का मामला दर्ज कर लिया है और अपराधियों तक पहुंचने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। हत्यारों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है।