script2027 में होने वाले नासिक कुंभ मेला की तैयारी शुरू, देशभर से जुटेंगे लाखों साधु-संत और श्रद्धालु | Preparations begin for Nashik Kumbh Mela 2027 lakhs of saints devotees gather | Patrika News
मुंबई

2027 में होने वाले नासिक कुंभ मेला की तैयारी शुरू, देशभर से जुटेंगे लाखों साधु-संत और श्रद्धालु

Kumbh Mela 2027 : नासिक कुंभ मेला भारत के प्रमुख धार्मिक मेलों में से एक है। यह मेला हर 12 वर्ष में आयोजित होता है।

मुंबईDec 18, 2024 / 05:25 pm

Dinesh Dubey

Nashik Kumbh Mela 2027 : नासिक कुंभ मेला 2027 की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इसको लेकर नासिक जिला प्रशासन ने अहम बैठक की है। मंगलवार को हुई बैठक में भीड़ प्रबंधन और अन्य प्रासंगिक चीजों पर चर्चा की गई। नासिक कुंभ मेला हर 12 साल में महाराष्ट्र के नासिक शहर में त्र्यंबकेश्वर ज्योर्तिलिंग मंदिर के पास गोदावरी नदी के तट पर आयोजित किया जाता है।
नासिक के डिविजनल कमिश्नर प्रवीण गेदाम (Praveen Gedam) ने कहा, “हमने 2027 कुंभ मेले को ध्यान में रखते हुए संबंधित विभागों से जानकारी और प्रोजेक्ट रिपोर्ट ली है। हम इसे सरकार को सौंपेंगे और मंजूरी के बाद हम इसे लागू करेंगे। इसमें से कुछ परियोजनाएं नासिक तो कुछ त्र्यंबकेश्वर (Trimbakeshwar) के लिए हैं।”

यह भी पढ़ें

महाराष्ट्र में है 5 ज्योतिर्लिंग, एक जगह खुद रावण ने की थी पूजा, जानिए सबकुछ

Nashik Kumbh Mela 2027
डिविजनल कमिश्नर ने आगे कहा कि, नासिक कुंभ मेला में आने वाले साधु-संत और श्रद्धालुओं के लिए हर जरुरी सुविधा की व्यवस्था की जाएगी। पिछले बार नासिक कुंभ में लगभग तीन लाख साधु संत आये थे, इस बार इससे ज्यादा के आने की उम्मीद है। देशभर से लाखों श्रद्धालु नासिक कुंभ मेला में आयेंगे।

Hindi News / Mumbai / 2027 में होने वाले नासिक कुंभ मेला की तैयारी शुरू, देशभर से जुटेंगे लाखों साधु-संत और श्रद्धालु

ट्रेंडिंग वीडियो