scriptPune Fire: दीये से पर्दे में लगी आग, देखते ही देखते ले लिया रौद्र रूप, 1 महिला की मौत, 1 घायल | Pune SunShri building fire NIBM Kondhwa area woman lost life | Patrika News
मुंबई

Pune Fire: दीये से पर्दे में लगी आग, देखते ही देखते ले लिया रौद्र रूप, 1 महिला की मौत, 1 घायल

Pune News : महाराष्ट्र के पुणे शहर में आज एक आवासीय इमारत में आग लगने से हड़कंप मच गया। इस घटना में एक महिला की मौत हो गई।

मुंबईFeb 09, 2025 / 08:22 pm

Dinesh Dubey

Pune fire news
महाराष्ट्र के पुणे जिले के कोंढवा (Kondhwa) में रविवार शाम एक आवासीय इमारत में भीषण आग लग गई। इस घटना में एक महिला की मौत हो गई, जबकि एक अन्य शख्स घायल है। पुणे अग्निशमन विभाग ने बताया कि एनआईबीएम (NIBM) रोड पर स्थित सनश्री इमारत (SunShri Building) में आग लगी थी। आग को बुझा दिया गया है। फायर ब्रिगेडकर्मी मौके पर मौजूद है।
अधिकारियों ने बताया कि रविवार को पुणे के कोंढवा इलाके में आवासीय इमारत में आग लगने से 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला की जान चली गई। जबकि एक अन्य व्यक्ति मामूली रूप से घायल हुआ है।
यह भी पढ़ें

Mumbai: युवती ने आत्महत्या से पहले बनाया वीडियो, बोली- बॉयफ्रेंड ने दो बार प्रेग्नेंट किया लेकिन…

उन्होंने बताया कि एनआईबीएम रोड पर स्थित सनश्री सुवर्णयोग सोसायटी की एक इमारत की चौथी मंजिल के फ्लैट में दोपहर तीन बजे के आसपास आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। कुछ समय में आग पर काबू पा लिया गया।
कोंढवा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक विनय पाटनकर ने बताया कि घटना के समय फ्लैट में तीन लोग मौजूद थे। एक व्यक्ति सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहा, जबकि एक 65 वर्षीय महिला और एक अन्य पुरुष फंस गए। उन्हें बाद में रेस्क्यू कर नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। बुजुर्ग महिला ने अस्पताल ले जाने के बाद दम तोड़ दिया। फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि फ्लैट में मेज पर रखे जलते दीये से पर्दे में आग लगी थी। हालांकि आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

Hindi News / Mumbai / Pune Fire: दीये से पर्दे में लगी आग, देखते ही देखते ले लिया रौद्र रूप, 1 महिला की मौत, 1 घायल

ट्रेंडिंग वीडियो