scriptखुशखबरी! रेलवे ने इस सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के बढ़ाये फेरे, उत्तर भारत के यात्रियों को होगा फायदा | Railways increased the trips of this superfast special train passengers of North India will benefit | Patrika News
मुंबई

खुशखबरी! रेलवे ने इस सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के बढ़ाये फेरे, उत्तर भारत के यात्रियों को होगा फायदा

Indian Railway News : मध्य रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए मुंबई से चलने वाली विशेष सुपरफास्ट ट्रेन की 52 अतिरिक्त सेवाएं शुरू की हैं, जो दिसंबर 2025 तक संचालित होंगी।

मुंबईJul 07, 2025 / 07:28 pm

Dinesh Dubey

Mumbai UP Special Train

Amrit Bharat Express Train का किराया सामान्य मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के लगभग बराबर या थोड़ा ज्यादा है। Patrika

रेल यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। मध्य रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT) और कानपुर के बीच चलने वाली साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन को अब 52 अतिरिक्त फेरे चलाने का फैसला किया है। खास बात यह है कि अब यह स्पेशल ट्रेन संशोधित कोच संरचना के साथ चलेगी ताकि अधिक यात्रियों को आरामदायक सफर की सुविधा मिल सके।

संबंधित खबरें

ट्रेन संख्या 04152 जो मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT) से कानपुर के लिए चलाई जाती है, अब हर शनिवार शाम 5:15 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 3:45 बजे कानपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन अब 27 दिसंबर 2025 (कुल 26 सेवाएं) तक चलेगी।
इसी तरह, ट्रेन संख्या 04151 हर शुक्रवार दोपहर 1:00 बजे कानपुर से रवाना होकर अगले दिन दोपहर 2:55 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 26 दिसंबर 2025 तक यात्रियों को सेवा (कुल 26 सेवाएं) देगी।
इस ट्रेन का मार्ग कई प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेगा जिसमें इगतपुरी, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज, भरवारी, सिराथू और फतेहपुर शामिल हैं।

यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इस ट्रेन में कोचों की संरचना भी बदली गई है। अब इसमें एक एसी टू-टियर, चार एसी थ्री-टियर, पांच स्लीपर कोच, आठ सामान्य द्वितीय श्रेणी और दो सामान्य श्रेणी सह गार्ड ब्रेक वैन लगाए जाएंगे।
एलटीटी-कानपुर स्पेशल ट्रेन की विस्तारित सेवाओं के लिए विशेष शुल्क पर टिकट बुकिंग शुरू हो चुकी है। यात्री सभी कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों या IRCTC की अधिकारिक वेबसाइट के जरिए अपना टिकट बुक करा सकते हैं। यात्री किसी भी प्रकार कि जानकारी enquiry.indianrail.gov.in से प्राप्त कर सकते हैं।
आगामी त्योहारों और छुट्टियों के मौसम को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई ये सेवाएं न सिर्फ यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करेंगी, बल्कि मुंबई से उत्तर भारत जाने वाले यात्रियों की यात्रा को भी सुगम बनाएंगी।

Hindi News / Mumbai / खुशखबरी! रेलवे ने इस सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के बढ़ाये फेरे, उत्तर भारत के यात्रियों को होगा फायदा

ट्रेंडिंग वीडियो