रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र में चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में (अप्रैल 2024 से दिसंबर 2024) 1,39,434 करोड़ रुपये का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश प्राप्त हुआ है। डीपीआईआईटी के आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र देश में सबसे अधिक एफडीआई वाला राज्य है। इसके बाद कर्नाटक और गुजरात का स्थान है।
मुख्यमंत्री फडणवीस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा, “यह पिछले 10 वर्षों में किसी एक वर्ष में महाराष्ट्र में प्राप्त सबसे अधिक विदेशी निवेश है। महायुति सरकार ने 2016-17 के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ दिया है, जबकि अभी मौजूदा वित्त वर्ष की एक तिमाही बाकी है।”
गौरतलब है कि पिछले साल महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी के महायुति गठबंधन ने प्रचंड जीत हासिल की थी। महायुति सरकार ने राज्य में औद्योगिक निवेश और आर्थिक विकास को नई दिशा देने का संकल्प लिया है।
जानकारों का कहना है कि इस रिकॉर्ड प्रत्यक्ष विदेशी निवेश से महाराष्ट्र की अर्थव्यवस्था को जबरदस्त मजबूती मिलेगी। निवेश बढ़ने से नए उद्योग, बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर और रोजगार के अवसरों में वृद्धि होगी।