पुलिस ने इस हादसे को लेकर बेस्ट बस के ड्राइवर संजय मोरे के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। मोरे को कुर्ला कोर्ट ने 21 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा है। मोरे ने पूछताछ में बताया कि उसे इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चलाने का अनुभव नहीं था। जो इस हादसे की मुख्य वजह माना जा रहा है। टक्कर इतना भीषण था कि बस के अगले हिस्से को भारी नुकसान पहुंचा है और उसकी कुछ खिड़कियों के शीशे भी टूट गए हैं। इस दुर्घटना में 22 वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए है।
कुर्ला बेस्ट बस हादसे का नया वीडियो आया सामने –
नशे में नहीं था चालक!
शुरुआती जांच में पता चला है कि यह हादसा बेस्ट की इलेक्ट्रिक बस के ब्रेक फेल होने की वजह से नहीं हुआ है। बल्कि मानवीय भूल और उचित प्रशिक्षण के अभाव के कारण हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना के समय संजय मोरे शराब के नशे में नहीं थे। हालांकि इसकी पुष्टि करने के लिए खून के नमूने जांच के लिए भेजे गए है। मानवीय भूल या कुछ और…
इस बीच, मुंबई के क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) के अधिकारियों ने संदेह जताया है कि बेस्ट बस दुर्घटना मानवीय भूल और उचित प्रशिक्षण के अभाव के कारण हुई है। सोमवार रात की घटना के तुरंत बाद वडाला आरटीओ की जांच टीम ने पाया कि ‘ओलेक्ट्रा’ निर्मित इलेक्ट्रिक बस के ब्रेक ठीक से काम कर रहे थे।
5 लाख रुपये देने की घोषणा
बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) द्वारा संचालित बेस्ट उपक्रम की ई-बस ने सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे कुर्ला (पश्चिम) में एस. जी. बर्वे मार्ग पर पैदल चल रहे यात्रियों और वाहनों को टक्कर मार दी थी। हादसे के बाद बस चालक संजय मोरे (54) को गिरफ्तार कर लिया गया। मोरे के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। वहीँ, राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है।