scriptमुंबई में एक्ट्रेस के बेटे ने 57वीं मंजिल से कूदकर दी जान, ट्यूशन जाने के लिए मां ने लगाई थी डांट | TV Actress son commits suicide by jumping from 57th floor in Kandivali | Patrika News
मुंबई

मुंबई में एक्ट्रेस के बेटे ने 57वीं मंजिल से कूदकर दी जान, ट्यूशन जाने के लिए मां ने लगाई थी डांट

Actress son suicide in Mumbai : टीवी अभिनेत्री के इकलौते बेटे ने कथित तौर पर 57वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली है। यह घटना मुंबई के कांदिवली इलाके में हुई।

मुंबईJul 03, 2025 / 09:51 am

Dinesh Dubey

Actress son commits suicide

TV Actress Son Suicide in Mumbai

Mumbai Actress Son Suicide: मुंबई से एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां पश्चिम उपनगर के कांदिवली इलाके में एक प्रसिद्ध टेलीविजन अभिनेत्री के इकलौते बेटे ने 57वीं मंज़िल से छलांग लगाकर आत्महत्या (TV Actress Son Suicide) कर ली। यह दुखद घटना बुधवार शाम करीब 7 बजे घटी। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, टेलीविजन की गुजराती सीरियल्स में अभिनय करने वाली अभिनेत्री कांदिवली के ‘सी-ब्रूक’ इमारत में अपने परिवार के साथ रहती थीं। बुधवार को उन्होंने अपने बेटे को ट्यूशन क्लास में जाने को कहा था, लेकिन बेटे की क्लास में जाने की इच्छा नहीं थी। इसी बात को लेकर मां-बेटे में बहस हो गई। कहा जा रहा है कि इसी के बाद नाबालिग गुस्से में आकर इमारत की 57वीं मंज़िल पर गया और नीचे छलांग लगा दी।
यह भी पढ़ें

Mumbai: नामी स्कूल की महिला टीचर ने नाबालिग छात्र से किया रेप! सच छिपाने के लिए देती थी दवाएं

इतनी ऊंचाई से गिरने के कारण लड़के की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह अभिनेत्री (Actress Son Commits Suicide) का इकलौता बेटा था, जिससे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
यह भी पढ़ें

नाबालिग ने 15 वर्षीय छात्रा को 31वीं मंजिल से दिया धक्का, कहा डिप्रेशन में थी पर सच्चाई कुछ और…

घटना की जानकारी मिलते ही कांदिवली पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है। लेकिन आत्महत्या के पीछे की असली वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है।
फिलहाल मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या किसी ने नाबालिग को छलांग लगाते हुए देखा या उस समय कोई और भी वहां मौजूद था। इमारत के सीसीटीवी फुटेज कि जांच कि जा रही है। इन तमाम पहलुओं की जांच अभी जारी है और सभी की निगाहें पुलिस की अगली कार्रवाई पर टिकी हैं।

Hindi News / Mumbai / मुंबई में एक्ट्रेस के बेटे ने 57वीं मंजिल से कूदकर दी जान, ट्यूशन जाने के लिए मां ने लगाई थी डांट

ट्रेंडिंग वीडियो