बताया जा रहा है कि स्कूटर चला रही महिला ने जब सोसायटी के गेट पर खड़े युवक से रास्ता मांगते हुए ‘Excuse Me’ कहा तो युवक ने इस पर आपत्ति जताई और महिलाओं को मराठी में बात करने के लिए कहा। इसी बीच उनके बीच बहस शुरू हो गई और जल्द ही यह मारपीट में बदल गई।
महिलाओं की शिकायत के मुताबिक, आरोपी युवक भी उसी इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर रहता है। उसने स्कूटर पर पीछे बैठी महिला का हाथ मरोड़ा और अभद्रता की। इसके बाद आरोपी युवक के परिवार की चार से पांच महिलायें, दो पुरुष भी वहां आ गए, इसके बाद सभी ने मिलकर दोनों महिलाओं पर हमला किया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मारपीट के दौरान आरोपियों ने महिला के गोद में मौजूद 9 महीने के बच्चे की भी परवाह नहीं की।
पुलिस बोली- अभी दर्ज नहीं हुई FIR
फिलहाल, विष्णुनगर पुलिस स्टेशन (Vishnu Nagar Police) में इस मामले की जांच प्रारंभिक स्तर पर जारी है। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजय पवार ने बताया कि अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। पुलिस यह पता लगाने के लिए जांच कर रही है कि क्या यह हमला किसी पुराने विवाद से जुड़ा है। गौरतलब है कि हाल ही में राज ठाकरे की अगुवाई वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने बैंकों और अन्य प्रतिष्ठानों में मराठी भाषा के इस्तेमाल को लेकर अभियान शुरू किया था। इस घटना को भी उसी पृष्ठभूमि में देखा जा रहा है, जिससे राज्य में भाषा को लेकर एक बार फिर बहस छिड़ गई है।
इस पूरी घटना ने न सिर्फ राज्य के सामाजिक ताने-बाने को झकझोर दिया है, बल्कि यह सवाल भी खड़ा कर दिया है कि क्या अब किसी को अपनी पसंद की भाषा में बात करने का हक नहीं रह गया है? बहरहाल, सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि पुलिस इस मामले में आगे क्या कार्रवाई करती है।