Khichdi 3 Release: बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस सुप्रिया पाठक (Supriya Pathak) और राजीव मेहता (Rajeev Mehta) की लीड रोल वाली फिल्म ‘खिचड़ी 3’ (Khichdi 3) इस बार बड़े पर्दे दस्तक देगी। फिल्म किस साल रिलीज होगी इससे पर्दा हट गया है। टीवी पर जनता द्वारा प्यार मिलने के बाद ‘खिचड़ी 2’ को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज किया गया था वहां भी उसे शानदार रिस्पांस मिला था। दर्शक इसके तीसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे जो अब खत्म हो गया है। मेकर्स ने इसपर बड़ा अपडेट दे दिया है।
खिचड़ी 2 दर्शकों को आई थी पसंद (Khichdi 3 Release Date Out)
‘खिचड़ी’ के दूसरे पार्ट में भी वही कलाकार मौजूद थे जो पहले पार्ट में नजर आए थे। दर्शकों को आज भी सुप्रिया पाठक यानी हंसा पारेख का किरदार याद है। इसमें उनके पति बने राजीव मेहता ने प्रफुल्ल का किरदार निभाया था। खिचड़ी के दोनों पार्ट को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था इसी को देखते हुए इसका तीसरे पार्ट भी आ रहा है। जमनादास मजीठिया ने हाल ही में फराह खान (Farah Khan) के यूट्यूब चैनल पर स्पेशल एपिसोड में ‘खिचड़ी 3’ को लेकर बड़ी खबर दी। उन्होंने कहा, “हम 2027 में खिचड़ी 3 (Khichdi 3) लेकर आ रहे हैं। ये हमारी फ्रैंचाइजी के 25 साल पूरे होने का जश्न होगा।” हालांकि, अभी तक फिल्म किस दिन बॉक्स ऑफिस पर कदम रखेगी ये सामने नहीं आया है।
जमनादास मजीठिया ने आगे यह भी बताया, “’खिचड़ी: द मूवी’ (Khichdi: The Movie) को वर्ल्ड लाफ्टर डे यानी 4 मई 2025 को एक बार फिर से रिलीज करेंगे। ताकि दर्शकों के बीच पुरानी यादें ताजा हो सकें।” ‘खिचड़ी 3’ के ऐलान के बाद फिल्म एक बार फिर चर्चा में आ गई है।