BKU : राकेश टिकैत पर हमले की घटना ने तूल पकड़ा, मुजफ्फरनगर में महापंचायत
BKU: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ( Rakesh tikait ) पर मुजफ्फरनगर में एक कार्यक्रम के दौरान हमले की कोशिश की, घटना ने तूल पकड़ लिया है। इस घटना के बाद किसान नेता के समर्थकों ने महा पंचायत की हूंकार भरी थी। उसी क्रम में मुजफ्फरनगर में शनिवार आज महापंचायत बुलाई गई […]
BKU: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ( Rakesh tikait ) पर मुजफ्फरनगर में एक कार्यक्रम के दौरान हमले की कोशिश की, घटना ने तूल पकड़ लिया है। इस घटना के बाद किसान नेता के समर्थकों ने महा पंचायत की हूंकार भरी थी। उसी क्रम में मुजफ्फरनगर में शनिवार आज महापंचायत बुलाई गई है।
ये महा पंचायत शहर के बीचो-बीच जीआईसी मैदान में बुलाई गई। इस महा पंचायत की घोषणा के बाद शनिवार सुबह से ही शहर में ट्रैक्टरों की गुर्राहट शुरू हो गई। गांव देहात से शहर में एंट्री करने वाले सभी गांवों से ट्रैक्टर शहर में प्रवेश कर रहे हैं। इस महा पंचायत को देखते हुए खूफिया एजेंसिया अलर्ट हैं और पुलिस प्रशासन ने भी तैनाती बढ़ा दी है। अब देखना यह होगा कि इस महापंचायत में ऊट किस करवट बैठता है।
जीआईसी मैदान में कड़ी धूंप में ही जुटने लगे किसान
मुजफ्फरनगर के टाऊन हाल में था प्रोग्राम
मुजफ्फरनगर के टाउन हॉल में जन आक्रोश रैली का कार्यक्रम रखा गया था। यह कार्यक्रम में पहलगाम हमले के विरोध में रखा गया था। इस कार्यक्रम में जब भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पहुंचे तो कार्यक्रम के मौजूद लोगों ने राकेश टिकैत की हूटिंग शुरू कर दी। इतना ही नहीं उनके साथ धक्का-मुक्की भी हुई। धक्का-मुक्की का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें राकेश टिकैत की पगड़ी भी गिरती हुई दिखाई देती है। इस घटना के बाद राकेश टिकैत वहां से निकल गए लेकिन उन्होंने महापंचायत का एलान कर दिया। इसी के तहत शनिवार आज मुजफ्फरनगर में महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है।
सभी जाति धर्मों से महापंचायत में पहुंच रहे किसान
जानिए पूरा मामला
दरअसल मुजफ्फरनगर में आयोजित जन आक्रोश रैली से कुछ दिन पहले राकेश टिकैत का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो में वह कहते हैं कि, “पहलगांव हमले के बाद पाकिस्तान का पानी रोक देना उनकी नजर में उचित कार्रवाई नहीं है, पहले ये देखा जाए कि इस घटना के पीछे है कौन” इस बयान को लोगों ने अपने-अपने तरीके से समझा और सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कमेंट किए जाने लगे। अभी इस बयान पर लोग अपनी अलग-अलग राय दे ही रहे थे कि इसी बीच मुजफ्फरनगर में राकेश टिकैत के विरोध की यह घटना हो गई।