scriptएमपी से राजस्थान तक हथियारों की ऑनलाइन बिक्री, पहले व्हाट्सएप पर बुकिंग, फिर डिलीवरी, 11 पकड़े | Online sale of weapons from MP to Rajasthan, 11 arrestedCap)) Crime: Inter-state gang exposedOnline sale of weapons from MP to Rajasthan, 11 arrested | Patrika News
मुजफ्फरनगर

एमपी से राजस्थान तक हथियारों की ऑनलाइन बिक्री, पहले व्हाट्सएप पर बुकिंग, फिर डिलीवरी, 11 पकड़े

Illegal Arms Racket: उत्तर प्रदेश के हथियार तस्कर व्हाट्सऐप पर फोटो भेजकर बेचते थे पिस्टल। पुलिस को भी हैरान कर गया गिरोह का तरीका।

मुजफ्फरनगरApr 21, 2025 / 08:45 am

Aman Pandey

illegal arms racket, WhatsApp gun booking, online pistol delivery, inter-state arms gang, Muzaffarnagar arms bust, Madhya Pradesh gun supply, Beretta pistol smuggling, weapon smuggling in India, arms trade via WhatsApp, criminal gang arrested, gun trafficking India, Rajasthan arms network, police arms raid, online illegal weapons sale, arms supply to criminals, gun smuggling gang busted, undercover police operation, seized pistols and cartridges, mobile-based arms syndicate, WhatsApp criminal network
Illegal Arms Racket: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पुलिस ने ऑनलाइन हथियारों की बिक्री करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश कर इससे जुड़े 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरोह का नेटवर्क मध्य प्रदेश और राजस्थान तक फैला था।

8 पिस्टल और 3 तमंचे बरामद

गिरोह के लोग व्हाट्सएप पर फोटो दिखाकर ग्राहकों को मध्य प्रदेश निर्मित बेराटा पिस्टल की ऑनलाइन बुकिंग करते थे। अवैध पिस्टलों की डिलीवरी के लिए स्थान बदल-बदलकर सप्लाई की जाती थी। पकड़े गए बदमाशों से पुलिस ने आठ पिस्टल, तीन तमंचे, कारतूस, 11 मोबाइल, दो कार और एक बाइक बरामद की है।

70 हजार से एक लाख रुपए में होती थी सप्लाई

मुजफ्फरनगर की पुलिस को सूचना मिली थी कि अंतरराज्यीय हथियारों की सप्लाई करने वाले गिरोह के लोग पिस्टल की डिलीवरी के लिए शामली फ्लाईओवर अंडरपास के नीचे आने वाले हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर 11 तस्करों को दबोच लिया। इनके नाम रोबिन, रोहित, अभय, विशू, विशाल, विवेक, प्रमोद, कर्ण, कबीर, जितेंद्र, और उजैफा बताए गए। ये लोग पुलिस से बचने के लिए अलग-अलग माध्यम से आनलाइन बुकिंग करते थे। रोबिन, रोहित, जितेंद्र और विवेक मध्य प्रदेश से बेराटा मेड पिस्टल खरीद कर लाते थे। इसे 70 हजार से एक लाख रुपए तक में बेचा जाता था। गिरोह के सरगना विशाल ने अपने गुर्गों के साथ बुलंदशहर में डकैती की अंजाम दिया था। उसे तब गिरफ्तार किया गया था।
यह भी पढ़ें

अमरोहा पुलिस में बड़ा फेरबदल, 98 पुलिसकर्मियों का तबादला, चार चौकियों पर नए प्रभारी तैनात

अब तक इन राज्यों में की गई सप्लाई

गिरोह अब तक राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड, पंजाब और दिल्ली के लोगों को पिस्टल सप्लाई कर चुका है। पकड़े गए तस्करों से बरामद मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाली जाएगी। पूछताछ में पता चला कि इन लोगों ने उत्तर प्रदेश के शामली, सहारनपुर और मुजफ्फरनगर के बदमाशों को भी पिस्टल बेची है।

Hindi News / Muzaffarnagar / एमपी से राजस्थान तक हथियारों की ऑनलाइन बिक्री, पहले व्हाट्सएप पर बुकिंग, फिर डिलीवरी, 11 पकड़े

ट्रेंडिंग वीडियो