पुलिस को ले गया गंगनहर पटरी पर
मामला मुजफ्फरनगर के खतौली थाना क्षेत्र का है। पुलिस क्षेत्राधिकारी यतेंद्र नागर ने बताया कि पुलिस ने गोवंश तस्करी के आरोपी इमरान निवासी पावटी कला को गिरफ्तार किया था। जब इससे पूछताछ की गई तो इसने बताया कि गंगनहर पटरी पर एक मंदिर के पास गोवंश को काटने का समान वहां पर रखा हुआ है। इस पर पुलिस टीम इसके बताए गए स्थान पर इसे लेकर गई। वहां एक प्लास्टिक के बैग में कुछ सामान रखा हुआ था। इसने कहा कि यही सामान है। जब यह पुलिस को सामान उठाकर देने लगा तो उस सामान में तमंचा था। पुलिस के अनुसार आरोपी ने तमंचा उठाया और तुरंत पुलिस पर फायर कर दिया।
इस केस की स्टडी करेंगे पुलिसकर्मी
इस हमले में पुलिसकर्मी तो बच गए लेकिन जवाबी कार्रवाई में आरोपी तस्कर को गोली लगी है। पुलिस ने इसे अस्पताल भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी पर कई मुकदमें दर्ज हैं। इस घटना के बाद अब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए हैं कि इस तरह की बरामदगी में पुलिससकर्मी अतिरिक्त सावधानी बरतें। यह भी निर्देश दिए हैं कि इस दुर्घटना को पुलिस पीटीएस भेजा जाएगा ताकि आने वाले और नए भर्ती होने वाले पुलिसकर्मियों के यह दुर्घटना पढ़ाई जा सके।