मीरापुर से रालोद विधायक मिथलेश पाल आफतों में घिरी हुई नजर आ रही हैं। पांच साल पहले धनगर समाज के आंदोलन के दौरान शहर में जाम और धरने-प्रदर्शन के मामले में मीरापुर की रालोद विधायक मिथलेश पाल समेत 15 पर आरोप तय हो गए। तीन जनवरी को सुनवाई होगी।
मुजफ्फरनगर•Dec 08, 2024 / 03:06 pm•
Swati Tiwari
Hindi News / Muzaffarnagar / मीरापुर सीट से MLA मिथलेश पाल की जा सकती है विधायकी? बंधक बनाने से लेकर दंगा भड़काने तक का आरोप, जानें क्या है पूरा मामला