बकरी लूटने के लिए लाए थे मिनी ट्रक
आप सोच रहे होंगे कि बदमाशों ने बकरी कैसे लूटी ? तो जान लीजिए कि ये बदमाश पहले ही पूरी तैयारी के साथ आए थे। ये अपने साथ मिनी ट्रक लेकर पहुंचे थे। पालक शंभू पाल ने बताया कि वह भेड़ बकरियां को पालकर अपना जीवन यापन करता है। अपने परिवार का सारा खर्च बकरी पालन से ही निकालता है। बताया कि, शनिवार रात में जब वह बकरियों के चराकर घर वापस लौट रहा था तो रास्ते में छह सात बदमाशों ने उसे हथियारों के बल पर रोककर बंधक बना लिया और 36 भेड़ और 17 बकरियों को लूट लिया। विरोध करने पर लुटेरों ने इसकी पिटाई भी की। पीड़ित ने बताया कि ”पहले एक व्यक्ति आया जिसने हथियार के बल पर मुझे आतंकित कर लिया इसके बाद उसके अन्य साथी आ गए, इनके पास एक मिनी ट्रक था जिसमें इन्होंने सारी बकरियों के भर लिया”
ग्रामीणों ने एक लुटेरे को पकड़ा ( UP Crime )
यह घटना कोतवाली मंडी क्षेत्र के गांव बागोवाली की है। पीड़ित शंभू पाल के अनुसार उसने शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। लुटेरे उसकी बकरियों को लेकर भाग रहे थे कि ग्रामीणों ने एक लुटेरे को पकड़ लिया। बाद में इसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस पूछताछ में इसने अपना नाम मेरठ के मोहल्ला ब्रह्मपुरी निवासी करण बताया। मंडी कोतवाली प्रभारी दिनेश बघेल का कहना है कि पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही किसान की बकरियां भी बरामद कर ली जाएंगी।