नागौर जिले के बड़ीखाटू रेलवे स्टेशन पर पिछले कोरोना काल के बाद से बंद एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर बड़ी खाटू के सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारी 103 वर्षीय रामदीन भाटी ने रेलवे स्टेशन के नए और पुराने दिनों को याद दिलाया। उन्होंने बताया 1952 में रेलवे में नौकरी लग गई थी तब बड़ी खाटू में स्टेशन होना और इधर से दिल्ली मेल जैसी रेलगाडिया का ठहराव होना बड़ी सौभाग्य की बात थी।
नागौर•Jan 12, 2025 / 01:57 pm•
Ravindra Mishra
जानकारी देते रामजीवन भाटी
Hindi News / Nagaur / एक समय बड़ीखाटू में दिल्ली मेल का घंटों रहता था ठहराव