scriptराजस्थान में यहां जमकर ओलावृष्टि, चंद मिनटों में ही बिछ गई ओलों की सफेद चादर, किसान बोले-हम बर्बाद हो गए | heavy hailstorm in khinvsar area of ​​nagaur in rajasthan farmers crops ruined | Patrika News
नागौर

राजस्थान में यहां जमकर ओलावृष्टि, चंद मिनटों में ही बिछ गई ओलों की सफेद चादर, किसान बोले-हम बर्बाद हो गए

Heavy Hailstorm In Rajasthan: दिनभर चटक धूप खिली और किसान अपने खेतों में सार सभाल में लगे थे और उन्हें नहीं पता कि उनके दिन-रात मेहनत के बाद तैयार की गई फसलें चंद मिनटों में धूल-धूसरित हो जाएगी।

नागौरJan 12, 2025 / 09:40 am

Anil Prajapat

Nagaur Hailstorm-1
Heavy Hailstorm In Rajasthan: खींवसर। दिनभर चटक धूप खिली और किसान अपने खेतों में सार सभाल में लगे थे और उन्हें नहीं पता कि उनके दिन-रात मेहनत के बाद तैयार की गई फसलें चंद मिनटों में धूल-धूसरित हो जाएगी। शनिवार को अचानक बदले मौसम के मिजाज ने किसानों को तबाह कर दिया।
दिन में धूप खिलने के साथ शाम को मौसम ने पलटा खाया और गांव में बारिश के साथ आधा दर्जन गांवों में जमकर ओलावृष्टि हुई। ओलावृष्टि ने जीरा, चना, सरसों सहित कई फसलों को जमींदोज कर दिया।
Nagaur Hailstorm
दिन में जहां तेज धूप खिली थी वहीं किसान अपनी फसलों को देखकर हर्षित हो रहे थे, लेकिन करीब साढ़े 4 बजे बाद अचानक आए मौसम में बदलाव ने फसलों पर ओलावृष्टि के रूप में कहर बरपाया। ओलावृष्टि से बड़ी तादाद में पंखेरू कालकलवित हुए।
खटोड़ा, बिरलोका, पिपलिया, पांचलासिद्धा, हेमपुरा, गुलासर सहित कई गांवों में जमकर ओलावृष्टि हुई। ओलों से बिछी चादर के कारण दूर-दूर तक सफेदी दिखाई दी। अपनी नष्ट हुई फसलों को देखकर किसान मन ही मन रो रहे हैं। फसल खराबे से दुखी किसानों ने कहा कि हम बर्बाद हो गए।
Nagaur Hailstorm

सरकार से ​करेंगे विशेष पैकेज की मांग

जाट महासभा के अध्यक्ष एवं किसान नेता नानकराम हुड्डा ने बताया कि बेमौसम की बारिश एवं ओलावृष्टि ने फसलों पर जमकर कहर बरपाया है। किसान पहले से ही आर्थिक रूप से कमजोर है। ऊपर से ओलावृष्टि ने उनका सबकुछ छीन लिया है। सरकार से मांग करेंगे कि वो किसानों को विशेष पैकेज दे।
यह भी पढ़ें

12-13-14 जनवरी को इन जिलों के लिए आया अलर्ट, राजस्थान में IMD ने दे दिया बारिश, कोहरा और बिजली गिरने का ALERT

ओलों से बिछी चादर, नहीं दिखी फसल

हेमपुरा के राजेन्द्रसिंह भाटी ने बताया कि मौसम साफ था और शाम को अचानक बदल गया और बारिश के साथ ओलावृष्टि शुरू हुई जिनमे बड़े बैर के आकार के ओले गिरे। ओलो से बिछी चादर के कारण खेतों में फसलें भी दिखाई नहीं दे रही।

Hindi News / Nagaur / राजस्थान में यहां जमकर ओलावृष्टि, चंद मिनटों में ही बिछ गई ओलों की सफेद चादर, किसान बोले-हम बर्बाद हो गए

ट्रेंडिंग वीडियो