नागौर के जिला आबकारी अधिकारी दानाराम ने बताया कि पहली कार्रवाई नावां क्षेत्र के ग्राम चावंडिया में आबकारी निरोधक दल, नावां की ओर से की गई। यहां चावंडिया निवासी विक्रमसिंह पुत्र बजरंग सिंह राजपूत के खेत में संचालित अवैध शराब निर्माण की फैक्टरी पर दबिश देकर शराब बनाने में काम लिए जा उपकरणों, कच्चा माल तथा निर्मित शराब बरामद की। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी विक्रमसिंह जाप्ते को आता देख खेतों में भाग गया।
फैक्टरी से यह सामान किया जब्त कार्रवाई के दौरान 11 जरीकेन में भरा 450 लीटर स्प्रिट, शराब को स्वादिष्ट व सुगंधित बनाने वाले एसेंस की बोतल, पैंकिंग में काम आने वाले 700 गत्ता कर्टन, 1080 पीपी सील ढक्कन, 2 टैप रोल व नकली लेबल आदि जब्त किए गए। इसके साथ उपकरण में एक पांच सौ लीटर की टंकी, जिसमें आधुनिक फिलिंग मशीन कन्ट्रोलर, जो पव्वों की निर्धारित मात्रा का भराव करता है, जब्त किया। एक तेजी मापने का हाइड्रोमीटर स्प्रिट निकालने का पंप, एक पैकिंग मशीन जब्त की। फैक्टरी में बनी व पैकिंग की गई शराब के 68 कार्टून में भरे कुल 3264 पव्वे जब्त किए ।
कार्रवाई में ये रहे शामिल जिला आबकारी अधिकारी दानाराम के निर्देशन में आबकारी निरोधक दल नावां के प्रहराधिकारी एलआर बेड़ा ने कार्रवाई की। इसमें सहायक आबकारी अधिकारी भिंयाराम गोदारा, आबकारी निरीक्षक मोहनसिंह निर्वाण व बाबूलाल जलवानियां का सहयोग रहा। अधिकारियों ने बताया कि अवैध शराब के बनाने, बेचने , भण्डारण एवं परिवहन के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।
यहां भी हुई कार्रवाई – आबकारी विभाग ने लाडनूं क्षेत्र के ग्राम शिमला में कार्रवाई कर कुल 36 पव्वे अवैध देशी शराब के बरामद कर मामला दर्ज किया। – मेडतासिटी क्षेत्र के ग्राम लाडपुरा में कुल 4 लीटर हथकढ़ शराब जब्त कर मामला दर्ज किया गया एवं कुल 500 लीटर वॉश नष्ट की।
– परबतसर क्षेत्र के ग्राम ईटावा बामणिया में कुल 4 लीटर हथकढ़ शराब जब्त कर मामला दर्ज किया। साथ ग्राम मामडोली में 96 पव्वे देशी शराब, 24 बोतल बीयर, 22 पव्वे राजस्थान निर्मित मदिरा बरामद कर आरोपी राजवीर निवासी मामडोली को मौके से गिरफ्तार किया । इस दौरान कुल 500 लीटर वॉश नष्ट की गई।