नागौर जिले के डेगाना शहर के समुचित विकास के लिए पिछले कई सालों से चल रहे मास्टर प्लान को लागू करने की योजना को लेकर जहां पिछले दिनों ही मास्टर प्लान के प्रस्तावित प्लान को पेश किया गया था। इसके बाद 26 दिसंबर तक आपत्तियों की अंतिम तारीख दी गई है। इसी बीच मास्टर प्लान को लेकर लगातार आ रही आपत्तियों, विरोध के बीच सोमवार को विधायक अजयसिंह किलक, भाजपा पार्षदों, पालिका प्रतिपक्ष नेता सहित ने मास्टर प्लान के प्रस्तावित नक्शे को लेकर पूर्व में किए गए इस सर्वे को लेकर जमकर विरोध जताया।
नागौर•Dec 17, 2024 / 01:52 pm•
Ravindra Mishra
डेगाना शहर का प्रस्तावित मास्टर प्लान
Hindi News / Nagaur / डेगाना के मास्टर प्लान में भारी खामियों के विरोध में उतरे विधायक व पार्षद