scriptविज्ञान वर्ग में नागौर प्रदेश में तीसरे स्थान पर, कला में डीडवाना-कुचामन का सातवां स्थान | Patrika News
नागौर

विज्ञान वर्ग में नागौर प्रदेश में तीसरे स्थान पर, कला में डीडवाना-कुचामन का सातवां स्थान

बारहवीं बोर्ड परीक्षा के सभी संकायों का परिणाम एक साथ घोषित, प्रदेश के औसत से बेहतर रहा नागौर का परिणाम

नागौरMay 23, 2025 / 11:37 am

shyam choudhary

12th board result
नागौर. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर ने गुरुवार को को 12वीं बोर्ड परीक्षा के सभी संकायों का परिणाम एक साथ जारी कर दिया। पहली बार बोर्ड परीक्षा का परिणाम नागौर से शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने जारी किया। मंत्री दिलावर की अनुमति से अजमेर संभागीय आयुक्त महेश शर्मा ने बारहवीं कला, वाणिज्य, विज्ञान के साथ वरिष्ठ उपाध्याय का परिणाम जारी किया। इसके बाद मंत्री दिलावर ने चारों संकायों में टॉपर रहे विद्यार्थियों के नाम व प्रतिशत की घोषणा करते हुए उन्हें फोन पर बधाई दी।

संबंधित खबरें

इस बार विज्ञान वर्ग में नागौर जिले का परिणाम 99.39 प्रतिशत रहा है, यानी प्रदेश में नागौर की तीसरी रैंक है। नागौर से अधिक डीग का 99.42 प्रतिशत व राजसमंद का 99.58 प्रतिशत है। विज्ञान वर्ग में जहां गत वर्ष प्रदेश में नागौर का 5वां स्थान था, वहीं इस बार तीसरे स्थान पर आकर सुधार किया है। इसी प्रकार कला वर्ग में नागौर का नवां व डीडवाना-कुचामन जिले का 7वां स्थान है। पिछले वर्ष नागौर का कला वर्ग में 13वां स्थान था। वाणिज्य वर्ग में नागौर गत वर्ष जहां 22वें स्थान पर था, वहां इस बार 33वें स्थान पर खिसक गया है। वरिष्ठ उपाध्याय के परिणाम में नागौर का शत प्रतिशत व डीडवाना कुचामन का 97.30 प्रतिशत परिणाम रहा है।
चारों संकायों का परिणाम एक नजर में

विज्ञान संकाय

परीक्षार्थी – नागौर जिला – डीडवाना-कुचामन जिला

कुल – 7870 – 4341

छात्र – 4584 – 2690

छात्राएं- 3286 – 1651
प्रथम श्रेणी – 7413 – 3711

द्वितीय श्रेणी – 353 – 550

तृतीय श्रेणी – 57 – 13

कुल उत्तीर्ण – 7822 – 4274

औसत परिणाम – 99.39 – 98.46 प्रतिशत
कला संकाय

परीक्षार्थी – नागौर जिला – डीडवाना- कुचामन जिला

कुल – 14,311 – 6529

छात्र – 6847 – 3151

छात्राएं- 7464 – 3378

प्रथम श्रेणी – 11,097 – 4454
द्वितीय श्रेणी – 2822 – 1876

तृतीय श्रेणी – 151 – 92

कुल उत्तीर्ण – 14,070 – 6425

औसत परिणाम – 98.32 – 98.41 प्रतिशत

वाणिज्य संकाय

परीक्षार्थी – नागौर जिला – डीडवाना- कुचामन जिला
कुल – 353 – 551

छात्र – 268 – 315

छात्राएं- 85 – 236

प्रथम श्रेणी – 272 – 358

द्वितीय श्रेणी – 68 – 156

तृतीय श्रेणी – 5 – 22
कुल उत्तीर्ण – 345 – 336

औसत परिणाम – 97.73 – 97.28 प्रतिशत

वरिष्ठ उपाध्याय

परीक्षार्थी – नागौर जिला – डीडवाना- कुचामन जिला

कुल – 62 – 37

छात्र – 24 – 22
छात्राएं- 38 – 15

प्रथम श्रेणी – 48 – 12

द्वितीय श्रेणी – 14 – 11

तृतीय श्रेणी – 0 – 13

कुल उत्तीर्ण – 62 – 36

औसत परिणाम – 100 – 97.30 प्रतिशत
छात्राओं का परिणाम छात्रों से श्रेष्ठ

हर बार की तरह इस बार भी बोर्ड परीक्षा परिणम में छात्राओं ने बाजी मारी है। एक ओर जहां चारों संकायों में टॉप करने वाली छात्राएं हैं, वहीं नागौर व डीडवाना-कुचामन जिले में भी वाणिज्य संकाय को छोडकऱ अन्य तीनों संकायों में छात्राओं का परिणाम छात्रों से बेहतर है। नागौर जिले में विज्ञान वर्ग में छात्रों का औसत परिणाम जहां 99.13 प्रतिशत रहा, वहीं छात्राओं का 99.76 प्रतिशत रहा। इसी प्रकार डीडवाना-कुचामन में छात्रों का औसत परिणाम 97.46 प्रतिशत तथा छात्राओं का 99.29 प्रतिशत रहा। कला संकाय में नागौर जिले में छात्रों का औसत परिणाम 97.74 प्रतिशत तथा छात्राओं का 98.85 प्रतिशत रहा। डीडवाना-कुचामन जिले में छात्रों का औसत परिणाम 97.46 प्रतिशत तथा छात्राओं का 99.29 प्रतिशत रहा। वाणिजय संकाय में नागौर जिले के छात्रों का औसत परिणाम 98.13 प्रतिशत तथा छात्राओं का 96.47 प्रतिशत रहा। डीडवाना-कुचामन जिले में छात्रों 96.19 प्रतिशत व छात्राओं 98.73 प्रतिशत का औसत परिणाम शत-प्रतिशत रहा।
कला वर्ग में नागौर जिले का 9 वर्ष का औसत परिणाम

वर्ष – औसत प्रतिशत – प्रदेश में स्थान

2017 – 92.25 चौथा

2018 – 90.46 – आठवां

2019 – 89.65 – दसवां
2020 – 92.43 नवां

2021 – 99.25 – पंद्रहवां

2022 – 97.33 – चौथा

2023 – 96.07 – दूसरा

2024 – 97.75 – 13वां

2025 – 98.32 – 9वां
विज्ञान में सुधरा परिणाम

विज्ञान वर्ग में पिछले साल इस बार 98.84 प्रतिशत के साथ प्रदेश में नागौर की रैंक 5वीं थी, जिसकी तुलना में इस बार 99.39 प्रतिशत के साथ तीसरी है। वर्ष 2023 में 97.63 प्रतिशत के साथ प्रदेश में नागौर जिला दूसरा स्थान था। डीडवाना-कुचामन जिले की रैंक इस बार गिरी है। गत वर्ष 98.95 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर था, इस बार काफी नीचे चला गया है। गौरतलब है कि वर्ष 2022 में नागौर जिला विज्ञान वर्ग में पहले स्थान पर था।

Hindi News / Nagaur / विज्ञान वर्ग में नागौर प्रदेश में तीसरे स्थान पर, कला में डीडवाना-कुचामन का सातवां स्थान

ट्रेंडिंग वीडियो