scriptNagaur news Diary…इस माह से बिजली विभाग खुद ही उपभोक्ताओं के घर पहुंचेगा…VIDEO | NFrom this month the electricity department itself will reach the homes of consumers | Patrika News
नागौर

Nagaur news Diary…इस माह से बिजली विभाग खुद ही उपभोक्ताओं के घर पहुंचेगा…VIDEO

-इसी सप्ताह से चालू हो जाएगा स्पॉट बिलिंग सिस्टम, टेस्टिंग शुरूनागौर. शहरवासियों के लिए खुशखबरी है। अब उनको बिल जमा करने के लिए बिजली विभाग नहीं जाना पड़ेगा। बिजली विभाग खुद बिल लेकर उनके घरों में पहुंचेगा। हर माह बिल दिए जाने की मांग चालू माह से शुरू हो जाएगी। स्पॉट बिलिंग सिस्टम इसी सप्ताह […]

नागौरJan 08, 2025 / 10:25 pm

Sharad Shukla

-इसी सप्ताह से चालू हो जाएगा स्पॉट बिलिंग सिस्टम, टेस्टिंग शुरू
नागौर. शहरवासियों के लिए खुशखबरी है। अब उनको बिल जमा करने के लिए बिजली विभाग नहीं जाना पड़ेगा। बिजली विभाग खुद बिल लेकर उनके घरों में पहुंचेगा। हर माह बिल दिए जाने की मांग चालू माह से शुरू हो जाएगी। स्पॉट बिलिंग सिस्टम इसी सप्ताह से शुरू हो जाएगा। इसके लिए मीटर रीडिंग की फोटो करने के लिए मोबाइल एवं प्रिंटर आ गए हैं। अभी इसकी टेस्टिंग की जा रही है। डिस्कॉम के अधिकारियों का कहना है कि इसी सप्ताह से बिल दिए जाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता अशोक चौधरी ने बताया कि इस संबंध में विभागीय स्तर पर हुई बैठक में अभियंताओं को स्पष्ट रूप से चर्चा करने के साथ ही सभी को जिम्मेदारियां वितरित की जा चुकी है। इस सिस्टम में विद्युत कर्मी खुद ही मोबाइल लेकर उपभोक्ता के पास पहुंचे, और उसके मीटर रीडिंग की फोटो करने के बाद मौके पर ही उपभोग बिल निकालकर देगा। अब उपभोक्ता चाहे तो मौके पर ही ऑनलाइन या आफलाइन दोनो ही माध्यम से बिल राशि जमा कर सकता है। अभियंता चौधरी ने कहा कि इसके चालू होने के बाद इसकी पूरी गतिविधियों पर विशेष टीम की ओर से नजर रहेगी। शुरुआती दिनों की वजह से इसकी विभाग की ओर से साप्ताहिक समीक्षा भी की जाती रहेगी।

उर्वरकों के संतुलित प्रयोग के लिए किसान जागरुकता कार्यक्रम पर बल
नागौर. अठियासन में कृषि विज्ञान केन्द्र में बुधवार को मासिक समीक्षा बैठक जोधपुर के कृषि विश्वविद्यालय प्रो. अरुण कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में विज्ञान केन्द्र के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. गोपीचंद सिंह ने गत दिसंबर एवं जनवरी में अब किए गए कार्यों की गतिविधियों के साथ कार्ययोजना की जानकारी दी। कुलपति प्रो. अरुण कुमार ने भूमि उपयोग नियोजन, पर्याप्त एवं कम उपलब्ध पोषक तत्वों के आधार पर उर्वरको के संतुलित उपयोग के लिए किसान जागरूकता कार्यक्रम करवाने पर बल दियाा। उन्होंने कहा कि आवश्यकता आधारित विषयों पर प्रति बुधवार को किसान चौपाल का आयोजन होना चाहिए। आवश्यकता आधारित तकनीकों पर प्रशिक्षण करवाए जाए जाने का लाभ कृषि क्षेत्र को मिलेगा। नयी विकसित तकनीकों के पेटेन्ट्स एवं उत्पादों के भौगोलिक संकेतो के लिए आवेदन करने पर बल दिया। इस दौरान कुलपति ने आवंला की खेती एवं एवं प्रसंस्करण से सम्बंधित फोल्डर्स की महत्ता पर भी प्रकाश डाला। निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ. प्रदीप पगारिया ने विज्ञान केद्र की ओर से गोद लिए गए ग्राम देशवाल में किये गए कार्यो की समीक्षा की। केंद्र की गृह विज्ञान विशेषज्ञ डॉ. भावना शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया। इसके पश्चात् विभिन्न ग्राम देशवाल का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान किसान चौपाल का आयोजन किया गया। किसान चौपाल में किसानों के साथ खेती की तकनीकी एवं फसल उत्पादन आदि पर चर्चा की गई।
ब्लाइट व बिल्ट से जीरे को बचाने के बताए उपाय
नागौर. मौसम के बदलते रंग के साथ ही जीरे की उपज में ब्लाइट व बिल्ट का खतरा मंडराने लगा है। इसको ध्यान में रखते हुए कृषि विभाग के सहायक निदेशक शंकरराम सियाक ने ग्रामीणों को जागरुक करने के लिए कृषि पर्यवेक्षकों को निर्देश दिया है कि वह किसानों को इससे बचाव का उपाय बताने के लिए खुद खेतों में पहुंचे। इसके साथ ही सहायक निदेशक बुधवार को कृषि कर्मियों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचे, और किसानों को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जीरे की उपज में ब्लाइट का प्रकोप होने पर इसके पौधों में पीलापन आ जाता है। इससे यह पौधा मुरझाने लगता है। इसके लिए किसान को कॉपर ऑक्सीक्लोराइड एक किलोग्राम के साथ 48 ग्राम स्ट्रेप्टोसाइक्लीन में 500 लीटर पानी मिलाकर पांच बीघा में स्प्रे कर सकते हैं। बिल्ट होने की स्थिति में कार्बेडामि 50 प्रतिशत को एक किलोग्राम के साथ 48 ग्राम स्ट्रेप्टोसाइक्लिीन 500 लीटर में मिलाकर पांच बीघा में स्प्रे करना चाहिए। आवश्यकतानुसार इसे पंद्रह दिन के बाद पुन: किया जा सकता है। इसके बाद भी स्थिति में सुधार नहीं आए तो फिर सीधा कृषि अधिकारियों से संपर्क करना चाहिए।
संचार माता मंदिर में मनाया पाटोत्सव, गूंजे मंत्र
नागौर. मुक्तेश्वर महादेव धाम स्थित संचार माता मंदिर में 197वां पाटोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर संचार माता का सुबह विधि विधान के साथ पंचामृत अभिषेक किया गया। अभिषेक पंडित मदनगोपाल पुरोहित के सानिध्य में पुष्टिकर पंचायत के राजा साहब, पुखराज व्यास, गंगाप्रसाद व्यास, विजयशंकर व्यास, नारायण पुरोहित, मांगीलाल व्यास ने पंचामृत अभिषेक किया। इसके पश्चात रूद्री पाठ के साथ मुक्तेश्वर महादेव का रमक-झमक से अभिषेक किया गया। कार्यक्रम में मदन गोपाल पुरोहित की ओर से संचार माता को चांदी का छत्र अर्पित किया गया। बाद में किष्किन्ध्या काण्ड का संगीतमय सामूहिक पाठ किया गया। इस दौरान पवन जोशी,पंकज जोशी,शरद जोशी,प्रणय जोशी, अनिल जोशी,मांगी लाल व्यास,गोपाल जोशी आदि ने पूजन किया।

Hindi News / Nagaur / Nagaur news Diary…इस माह से बिजली विभाग खुद ही उपभोक्ताओं के घर पहुंचेगा…VIDEO

ट्रेंडिंग वीडियो