लुटेरों की तलाश में 4-5 टीमें गठित कर भेजी है। आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। उनके आधार पर आरोपियों व उनके वाहन की तलाश के प्रयास कर रहे हैं।
- रामकरण मलिंडा, पुलिस उप अधीक्षक, मेड़ता सिटी।
नागौर जिले के मेड़तासिटी में सोमवार रात करीब 2.45 बजे कार में सवार होकर आए 4-5 लुटेरे गैस कटर से गायत्री चौराहा पर लगे एसबीआई का एटीएम काटकर उसमें से 17.42 लाख रुपए ले गए।
नागौर•Mar 04, 2025 / 05:57 pm•
Kamlesh Sharma
Hindi News / Nagaur / गैस कटर से ATM काटकर लाखों रुपए लूट ले गए लुटेरे, काले रंग की कार में आए थे बदमाश