RPF Action: आरपीएफ ने ट्रेनों में अवैध रूप से खाद्य सामग्री बेचने पर 14 लोगों सहित 6 नकली किन्नरों को गिरफ्तार किया है। आरपीएफ की कार्यवाही से अवैध वेंडरों और नकली किन्नरों में हडक़ंप मच गया।
जोधपुर मंडल के मेड़ता रोड से जोधपुर, मेड़ता रोड से नागौर सहित अन्य मार्गों पर संचालित मरूधर एक्सप्रेस, रणकपुर एक्सप्रेस, जोधपुर-जयपुर सुपरफास्ट, जोधपुर- भोपाल सहित अन्य ट्रेनों में अवैध रूप से खाद्य सामग्री बेचने व नकली किन्नरों के न्यूसेंस फैलाने व यात्रियों से अवैध वसूली करने पर आरपीएफ ने बड़ी कार्रवाई की है।
जोधपुर सीनियर डीएससी नीतिश कुमार शर्मा के निर्देशन में मेड़ता रोड निरीक्षक किशनसिंह के नेतृत्व में एएसआई हनुमानप्रसाद मीणा, हैडकांस्टेबल संजय विश्नोई, पंकज चौधरी, मोतीराम आदि ने 14 जनों को अवैध रूप से खाद्य सामग्री बेचने पर गिरफ्तार किया। वहीं ट्रेन में न्यूसेंस फैलाने, यात्रियों से जबरन वसूली पर छह नकली किन्नरों को पकड़ा है।
रेलवे एक्ट में मामला दर्ज
आरपीएफ ने रेलवे एक्ट के तहत मामले दर्ज कर 8 अप्रेल को रेलवे न्यायालय में पेश होने के लिए पांबद करते हुए जमानत पर रिहा किया। ज्ञात रहे कि आरक्षित कोचों में भी अवैध वेंडर, नकली किन्नर प्रतिदिन सफर कर रहे है। चैकिंग स्टाफ के कार्रवाई नहीं करने फर्जी लोगों के हौसला बढ़ता जा रहा है। गर्मी की सीजन में संख्या ज्यादा हो जाती है। अब आरपीएफ की कार्रवाई से अवैध वेंडरों व नकली किन्नरों में हडकंप मचा हुआ है।