scriptनागौर: दो बच्चों के साथ मालगाड़ी के आगे कूदी महिला, धड़ से अलग हुआ मां-बेटे का सिर, सुसाइड नोट भी मिला | woman and two children committed suicide by jumping front of goods train in Nagaur | Patrika News
नागौर

नागौर: दो बच्चों के साथ मालगाड़ी के आगे कूदी महिला, धड़ से अलग हुआ मां-बेटे का सिर, सुसाइड नोट भी मिला

Nagaur News: राजस्थान के नागौर जिले में मां ने अपने दो बच्चों के साथ मालगाड़ी के सामने छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली।

नागौरApr 10, 2025 / 01:33 pm

Anil Prajapat

goods-train-4
Nagaur News: नागौर। राजस्थान के नागौर जिले में मां ने अपने दो बच्चों के साथ मालगाड़ी के सामने छलांग लगा दी। इससे तीनों की दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है। जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुटी हुई है।
जानकारी के मुताबिक नागौर जिले के डेगाना कस्बे में डेगाना-मकराना रेलवे ट्रैक पर चांदारुण रेलवे फाटक से कुछ दूरी पर बुधवार देर रात एक महिला ने बेटा और बेटी के साथ मालगाड़ी के सामने कूदकर खुदकुशी कर ली है। दर्दनाक हादसे में मां और बेटे का सिर धड़ से अलग हो गए। वहीं, बेटी की भी दर्दनाक मौत हो गई।
देर रात को हुई घटना के बाद सूचना पर डेगाना जीआरपी रेलवे पुलिस प्रभारी पुनाराम नायक मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। इसके बाद आरपीएफ पुलिस व डेगाना पुलिस थाने को सूचना दी गई। सिविल पुलिस का मामला होने पर डेगाना पुलिस ने तीनों के शव को रेलवे ट्रैक से उप जिला अस्पताल में लाकर मोर्चरी में रखा गया। साथ ही आधार कार्ड और सुसाइड नोट को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया।

इनकी हुई मौत

हादसे में पहचान शारदा पत्नी विजयपाल बुडानिया उम्र 43 वर्ष, बेटा निखिल बुडानिया पुत्र विजयपाल उम्र 22 वर्ष व अंशु पुत्री विजयपाल जाट उम्र 16 वर्ष निवासी थिरपाली छोटी, जिला चूरू हाल निवासी जयपुर की मौत हो गई। पुलिस ने महिला के पति और उनके परिजनों को सूचना भिजवाई।
यह भी पढ़ें

बनास नदी में डूबने से 3 भाइयों की मौत, क्रिकेट खेलने के बाद नहाते समय हुआ हादसा

महिला ने सुसाइड नोट में लगाए कई लोगों पर गंभीर आरोप

सुसाइड नोट में महिला ने अपने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए है। सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। सुसाइड नोट में परिवार सहित कई लोगों से कर्ज लेने-चुकाने, ब्याज बहुत ज्यादा भरने का उल्लेख है। साथ ही पति, पति के भाई और अन्य परिजनों पर भी कई आरोप लगाए गए हैं।

Hindi News / Nagaur / नागौर: दो बच्चों के साथ मालगाड़ी के आगे कूदी महिला, धड़ से अलग हुआ मां-बेटे का सिर, सुसाइड नोट भी मिला

ट्रेंडिंग वीडियो