यह भी पढ़ें:
Naxalites Encounter: नारायणपुर मुठभेड़ में 27 नक्सली ढेर, 1 करोड़ से अधिक का इनामी राजू के मौत की खबर… एक जवान शहीद बताया जा रहा है कि मुठभेड़ के बाद जवान वापस ओरछा थाना लौट रहे थे। इसी दौरान बुधवार की शाम 7 बजे नक्सलियों के द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आने से बीजापुर डीआरजी का
जवान रमेश हेमला गंभीर रूप से घायल होने के कारण शहीद हो गया। इस तरह अबूझमाड़ के बोटेर में हुए मुठभेड़ में अब तक 2 जवान शहीद हुए है।
अबूझमाड़ ऑपरेशन अभियान के दौरान कल शाम लगभग 7 बजे DRG बीजापुर का जवान रमेश हेमला आईईडी की चपेट में आकर मौके पर शहीद हो गयाl इसके पहले नक्सली हमले का सामना करते हुए नारायणपुर जिले के औरचा थाना क्षेत्र के ग्राम भटबेडा निवासी, उम्र 38 वर्ष, डीआरजी टीम के सदस्य खोटलूराम कोर्राम भी शहीद हो गए।
मुठभेड़ में शहीद हुए DRG के वीर जवानों को आज दोपहर 12:00 बजे, रिज़र्व पुलिस लाइन, नारायणपुर में आयोजित किया जाएगा। शहीदों का पार्थिव शरीर जिला नारायणपुर मुख्यालय लाया जा रहा है, जहां उन्हें सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी l
मुठभेड़ में ढेर हुए नक्सलियों का शव नारायणपुर जिला मुख्यालय लाया गया अबूझमाड़ के बोटेर में हुई मुठभेड़ में ढेर हुए नक्सलियों का शव नारायणपुर जिला मुख्यालय लाया गया। इसमें शहीद जवान सहित मृत नक्सलियों के शवों को हेलीकॉप्टर के माध्यम से जिला मुख्यालय लाया गया।