CG Naxal News: नारायणपुर पुलिस के द्वारा क्षेत्र में नक्सल गतिविधि पर अंकुश लगाने, शांति सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए आपराधिक तत्वों पर भी सुक्ष्म निगाह रखकर उनके विरूद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इससे सोमवार को कुतुल एरिया कमेटी के 3 नक्सल सहयोगी को किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में कुतुल क्षेत्र के जंगल में घुमने की आसूचना पर सुरक्षा बलों द्वारा तीनों संदेहियों को कुतुल क्षेत्र के जंगल में घेराबंदी कर पकड़ा गया।
जिनसेे पूछताछ करने पर क्रमश: अपना नाम मन्नु उसेण्डी पिता लखमा निवासी परपा, राजू वड़दा पिता रमेश वड़दा एवं राजू धुरवा पिता कारिया निवासी परपा का होना बताए जो ग्राम ईरकभट्ठी-कच्चापाल के बीच रोड किनारे सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के नीयत से आईईडी लगाना भी बताये। जिनके निशानदेही पर ईरकभट्ठी-कच्चापाल के बीच रोड किनारे पर 1 आईईडी बरामद किया गया। इस बरामद आईईडी की अनुमानित वजन लगभग 3 किग्रा का था। जिसे सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए सुरक्षात्मक तरीके से नष्टीकरण किया गया। इस आईईडी के चपेट में सुरक्षा बल, राहगीर या अन्य जीव जन्तु भी आ सकते थे।
गिरफ्तार संदेही थाना कोहकामेटा के अपराधिक प्रकरण में नामजद आरोपी है। इन आरोपियो द्वारा कुतुल एरिया कमेटी क्षेत्र में नक्सल सहयोगी के रूप में काम करना तथा 5 फरवरी को नवीन कैप कुतुल कैप आसपास दिनेश कोला के साथ मिलकर आईईडी लगाए जाने की घटना में संलिप्त रहना एवं ईरकभट्टी-कच्चापाल रोड किनारे सुरक्षा बलों को नुकसान पहुचाने के नीयत से आईईडी लगाने की घटना को अंजाम देना स्वीकार करने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
Hindi News / Narayanpur / CG Naxal News: बड़ी सफलता! 3 नक्सली चढ़े पुलिस के हत्थे, IED लगाने की बना रहे थे योजना